Aero India 2025: बेंगलुरु में आज से एयरो इंडिया शो की होगी शुरुआत, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन, देखें तैयारियों का VIDEO
(Photo Credits FB)

Aero India 202: एयरो इंडिया 2025 की शुरुआत आज से बेंगलुरु के येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर हो रही है, जो 14 फरवरी तक चलेगी. इसका उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. यह एशिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस प्रदर्शनी है, और इसका 15वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है. जिस आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं.

वहीं उद्घाटन से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि उन्होंने ‘एयरो इंडिया’ के सोमवार को शुरू होने से पहले रविवार को अपने फिजी समकक्ष पियो टिकोदुआदुआ से मुलाकात की तथा रक्षा सहयोग को और प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की.सिंह ने बताया कि वे दोनों रक्षा सहयोग पर भारत-फिजी संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) को संस्थागत बनाने पर सहमत हुए. यह भी पढ़े: Aero India 2025: एयरो इंडिया 2025 से पहले बेंगलुरु में ट्रैफिक प्लान जारी, जानें कौन से रूट रहेंगे बंद? रिहर्सल का VIDEO भी देखें

आज से एयरो इंडिया शो की होगी शुरुआत

 

वहीं  रविवार को अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय नौसेना ‘एयरो इंडिया 2025’ में चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमान मिग-29के, ‘सीकिंग 42बी’ और पोत रोधी हेलीकॉप्टर समेत नौसेना विमानन के विभिन्न प्रकार के विमानों एवं उपकरणों का प्रदर्शन करेगी.  अधिकारी ने बताया कि नौसेना इसके अलावा प्रदर्शनी क्षेत्र में हल्के लड़ाकू विमान (नौसेना) का भी प्रदर्शन करेगी. इस विमान को वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (एडीए) ने डिजाइन किया है और इसका निर्माण बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने किया है.