Shirdi Sai Baba Temple: शिर्डी के साईबाबा मंदिर परिसर में दुकानदारों की ओर से ज्यादा दामों में श्रद्धालुओं को फुल और प्रसाद का सामान बेचा जाता है. जिसको लेकर अब नगरपालिका ने कार्रवाई शुरू कर दी है. देश भर से रोजाना हजारों श्रद्धालु और भक्त साईबाबा के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते है. जिसके कारण यहां के दुकानदार मनमाने दामों में इन श्रद्धालुओं को सामान बेचते है और इनसे श्रद्धा के नाम पर लुट की जाती है.
कुछ दिन पहले नगर पालिका प्रशासन ने फैसला लिया था कि अब यहां दुकानदारों को प्रसाद के सभी सामानों पर एमआरपी और एक्सपायरी लिखा अनिवार्य होगा. जिससे की श्रद्धालुओं की लुट रुक सके. बताया जा रहा है की अब साई मंदिर में अर्पण होने वाले सामान को ज्यादा दामों में बेचनेवाले तीन दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है.ये भी पढ़े:Shirdi Sai Baba Temple: शिर्डी में दर्शन के लिए जानेवाले लाखों श्रद्धालुओं की लुट पर लगेगी रोक, अब दुकानों में बिकनेवाले सामान और प्रसाद के पैकेट्स पर लिखना होगा MRP, नगर परिषद ने लिया फैसला
नगरपालिका ने की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक़ ज्यादा दामों में सामान बेचने को लेकर नगर पालिका ने तीन दुकानों पर कार्रवाई करते हुए इन्हें सील किया है. इस घटना के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.इस कार्रवाई के बाद बताया जा रहा है कि पुलिस में भी इसकी शिकायत दर्ज करवाई जाएगी. मंदिर में रोजाना श्रद्धालु पहुंचते है और साई दरबार में चढ़ाने के लिए दुकानों से फुल हार, प्रसाद खरीदते है, लेकिन ये दुकानदार इन श्रद्धालुओं की भक्ति का फायदा उठाते हुए इनसे ज्यादा दाम वसूलते है.
पालकमंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने दी प्रतिक्रिया
इस कार्रवाई के बाद पालकमंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा की भक्तों की सुविधा के लिए हम अनेक निर्णय लेते है. श्रद्धालुओं को हार, फुल और प्रसाद सही दाम में मिले इसके लिए साईबाबा संस्थान कर्मचारी सोसाइटी की तरफ से स्टॉल भी लगाएं गए है. उन्होंने कहा की स्थानीय ग्राम के लोगों ने भी ऐसी लुट करनेवालों पर बहिष्कार डालना चाहिए. आगामी समय में ये समस्याएं दूर की जाएगी.













QuickLY