Navi Mumbai Murder Case: महाराष्ट्र की पनवेल कोर्ट ने मुंबई के बेलापुर की 22 वर्षीय लड़की की हत्या के आरोपी दाऊद एम. शेख को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. यशश्री शिंदे की हत्या के आरोप में शेख (25) को 30 जुलाई को कर्नाटक के कलबुर्गी से गिरफ्तार किया गया था. उसे बुधवार सुबह पनवेल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. हत्या के अलावा, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत भी आरोप दर्ज किए हैं. आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. आरोपी और पीड़िता एक-दूसरे को 2019 से जानते थे. लड़की के माता-पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे.
बाद में पीड़िता ने भी उसे ठुकरा दिया था. अधिकारियों के अनुसार, पीड़िता उरण में आरोपी से मिलने गई थी. यहां उनके बीच कथित तौर पर झगड़ा हुआ. इस दौरान आरोपी ने उस पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया में चल रही उन रिपोर्टों का खंडन किया जिसमें कहा गया कि हत्या के बाद उसके शरीर को बुरी तरह से क्षत-विक्षत किया गया था. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, लड़की की मौत कई बार चाकू से वार करने से हुई थी. पुलिस की जांच में संभावित 'लव ट्रायंगल' का भी संकेत मिला है. पीड़िता कथित तौर पर किसी अन्य लड़के को डेट कर रही थी. यह भी पढ़ें: Yashshree Shinde Murder Case: उरण हत्याकांड में अदालत ने आरोपी को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
जब आरोपी को इसके बारे में पता चला तो उसने गुस्से में आकर लड़की की हत्या कर दी. दाऊद एम. शेख कर्नाटक में रहता था, लेकिन उसके मोबाइल फोन के कॉल रिकॉर्ड से पता चलता है कि वह 22 जुलाई को नवी मुंबई आया था. लड़की की हत्या तक उनके बीच क्या हुआ, इसकी जांच की जा रही है. इस हत्या ने राजनीतिक रंग तब ले लिया जब भाजपा ने इसे 'लव जिहाद' का मामला करार दिया. वहीं विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने राज्य में कानून-व्यवस्था के पतन के लिए महायुति की आलोचना की है.
विधान परिषद में शिवसेना (यूबीटी) के विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, किशोरी पेडनेकर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) और कांग्रेस नेताओं ने यशश्री शिंदे के परिवार से मुलाकात की थी और और न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिया था. महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे और अन्य नेताओं ने भी पीड़िता के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. बता दें कि यशश्री शिंदे परिवार ने अपनी बेटी के हत्यारे के लिए मौत की सजा की मांग की है.