पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड कामरान उर्फ गाजी को सेना ने मौत के घाट उतार दिया. गाजी के मरने के बाद भी जैश-ए-मोहम्मद सुधरा नहीं है. उसने अबू बकर को अपना नया कमांडर बनाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अबू बकर को अफ़ग़ानिस्तान में आतंक फैलाने की ट्रेनिंग मिली है. बताया जा रहा है कि उसने पिछले साल ही POK के जरिये भारत में एंट्री की है. ऐसी आशंका है कि जैश फिर एक बड़ी साजिश को अंजाम देना चाहता है.
आजतक ने अपने ख़ुफ़िया सूत्रों की जानकारी से बताया है कि POK में जैश-ए-मोहम्मद ने ट्रेनिंग कैंप लगाए है जिसमे करीब 24 आतंकियों को भारत में दहशत फैलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. बताया जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के 22 पाकिस्तानी आतंकी और 19 स्थानीय आतंकी कश्मीर में आज भी सक्रिय हैं. पाकिस्तान आर्मी पिछले 2 दिनों में कई बार सीज़फायर का उल्लंघन कर चुकी है. भारतीय सुरक्षाबलों को अलर्ट रहने की जरुरत है.
ज्ञात हो कि 14 फरवरी को जब पूरी दुनिया वैलेंटाइन डे माना रही थी तब जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने पुलवामा में CRPF के काफिले को निशाना बनाया और 40 से ज्यादा जवानों को मौत के घाट उतार दिया. इस हमले के बाद से पूरी दुनिया पाकिस्तान की निंदा कर रही है.