भारतीय एजेंसियों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. UAE में 1993 मुंबई ब्लास्ट (1993 Mumbai Blast) के मोस्ट वांटेड आतंकी अबु बक्र को गिरफ्तार किया गया है. भारतीय एजेंसियां अब उसके प्रत्यर्पण की कोशिशों में जुटी हुई हैं. अबु बक्र (Abu Bakar) को दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) करीबी समझा जाता है, जो 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों का मुख्य साजिशकर्ता है. मुंबई धमाकों में अबु बक्र की बड़ी भूमिका थी. इस संबंध में भारतीय जांच एजेंसियों को कई साक्ष्य मिले हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में उसकी गिरफ्तारी भारतीय एजेंसियों के इनपुट पर हुई, जिसके बाद अब उसके प्रत्यर्पण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम के करीबी अबु बक्र की गिरफ्तारी और उसे भारत लाने की कोशिशें काफी समय से जारी थीं और इस दिशा में भारतीय एजेंसियां लगातार ऑपरेशन चला रही थीं.
भारतीय एजेंसियां को पिछले काफी समय से अबु बक्र के पाकिस्तान और UAE में छिपे होने की खुफिया सूचना मिल रही थी. आखिरकार एजेंसियां को कामयाबी मिल गई है.
अबु बक्र लंबे समय से भारतीय एजेंसियों के निशाने पर रहा था. इससे पहले उसे 2019 में भी UAE में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन दस्तावेजों में खामियों के कारण उसे फिर छोड़ दिया गया था. लंबे समय के प्रयासों के बाद अब एक बार फिर वह UAE पुलिस की गिरफ्त में है. मुंबई मे 1993 में हुए सभी धमाके दाऊद इब्राहिम के इशारे पर किए गए थे. अबु बक्र ने इन धमाकों में मुख्य भूमिका निभाई थी.