Weather Update: देशभर में सताएगी गर्मी, अप्रैल महीने में सामान्य से अधिक रहेगा तापमान: IMD
Heatwave| प्रतीकात्मक तस्वीर| Photo: Pixabay

नई दिल्ली, 31 मार्च (आईएएनएस): भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को कहा कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के बड़े हिस्सों में जारी दूसरी गर्मी की लहर के साथ ही अप्रैल में उत्तर पश्चिम के अधिकतर भागों और मध्य भारत और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज होने की संभावना है. अगले 4-5 दिनों तक मध्य, पश्चिम भारत में लू जारी रहने की संभावना.

आईएमडी ने कहा कि देश के शेष हिस्सों में सामान्य से कम अधिकतम तापमान की संभावना है.

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने अप्रैल के लिए तापमान और वर्षा के आउटलुक की घोषणा करते हुए कहा कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत, मध्य भारत के पूर्वी हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत के दक्षिणी हिस्से में सामान्य न्यूनतम तापमान की संभावना है.

मार्च में गर्मी की लहरों के दो दौर देखे गए, पहला 11-21 मार्च के बीच जबकि दूसरा 26 मार्च को शुरू हुआ और अभी भी जारी है. इस बीच, तटीय प्रायद्वीपीय क्षेत्रों को छोड़कर, लगभग पूरे भारत में मार्च में कम वर्षा हुई.

आईएमडी ने कहा, देश में अप्रैल में औसत बारिश सामान्य (लंबी अवधि के औसत का 89-111 फीसदी) रहने की संभावना है.

उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश क्षेत्रों और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि दक्षिण प्रायद्वीप के कई हिस्सों, पश्चिम मध्य भारत के आसपास के इलाकों और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक सामान्य बारिश होने की संभावना है.