आप सरकार अधिक संक्रमण वाले जिलों में कोरोना जांच की संख्या बढ़ाए : दिल्ली उच्च न्यायालय
सांकेतिक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर: दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि आप सरकार राष्ट्रीय राजधानी के उन जिलों मे कोविड-19 जांच की संख्या बढ़ाएगी, जहां संक्रमण अधिक हैं. न्यायमूर्ति हिमा कोहली (Hima Kohli) और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद (Subramaniam Prasad)  की पीठ ने दिल्ली (Delhi) सरकार को मौखिक रूप से यह पता करने का सुझाव दिया कि शहर के किन जिलों में संक्रमण बढ़ रहे हैं. पीठ ने कहा, ‘‘हम आपसे उन क्षेत्रों में जांच बढ़ाने की उम्मीद करते हैं.’’

यह सुझाव वकील राकेश मल्होत्रा (Rakesh Malhotra) की अर्जी पर संक्षिप्त सुनवाई के दौरान दिया गया जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की जांच बढ़ाने और शीघ्र जांच परिणाम मुहैया कराने का अनुरोध किया गया है. इस विषय पर समयाभाव के कारण विस्तार से सुनवाई नहीं हो पायी और पीठ ने दिल्ली सरकार के वकील सत्यकाम से एक सप्ताह के अंदर ताजा स्थिति रिपोर्ट दाखिल कर जांच की संख्या, जिले वार संक्रमणों की संख्या और निषिद्ध क्षेत्रों का ब्योरा देने को कहा.

यह भी पढ़े: किसान आंदोलन : दिल्ली आने वाले कई रास्ते बंद, पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्ग चुनने को कहा.

अदालत ने दिल्ली सरकार से यह भी पूछा कि क्या वह अब पांचवें दौर का सेरो-सर्वेक्षण कराने की योजना बना रही है क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की संख्या घट रही है. सत्यकाम ने कहा कि सरकार अगला सेरो-सर्वेक्षण कराने पर निर्णय लेने से पूर्व आंकड़ों के स्थिर होने की प्रतीक्षा कर रही है. मामले की अगली सुनवाई 23 दिसंबर को होगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)