नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में रहनेवाले लोगों के लिए अब ऑटो (Auto) में सफर करना महंगा होने वाला है. जी हां, शुक्रवार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने कैबिनेट (Delhi Cabinet) की बैठक में ऑटो के किराए (Auto Fare) में बढ़ोत्तरी को मंजूरी दे दी है. केजरीवाल सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब दिल्ली में ऑटो का किराया 1.5 रुपए प्रति किलोमीटर महंगा हो जाएगा. हालांकि किराए में हुई इस बढ़ोत्तरी को कब से लागू किया जाएगा इसकी तारीख का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि बढ़े हुए किराए को अगले हफ्ते से लागू किया जा सकता है.
ऑटो के किराए में किए गए इस संशोधन के बाद अब पहले 1.5 किलोमीटर के लिए बेस फेयर 25 रुपए होगा. इसके बाद 9.5 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया देना होगा. इसके अलावा ट्रैफिक में ऑटो के फंस जाने या फिर प्रतीक्षा कराने के लिए 75 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से वेटिंग चार्ज देने होंगे. बता दें कि वर्तमान में पहले दो किलोमीटर पर 25 रुपए किराया लगता है और इसके बाद 8 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया लगता है.
Delhi Cabinet approves revision of auto fares; base fare will be Rs 25 for first 1.5 km; revised fare will be Rs 9.5/km. Waiting charges of 75p/minute will be applicable when vehicle is stationary or stuck in traffic/moving very slow.
— ANI (@ANI) March 8, 2019
दरअसल, परिवहन विभाग ने पिछले दिनों ही किराया बढ़ाने से संबंधित फाइल का काम पूरा कर दिल्ली सरकार के पास भेज दिया था. किराया में बढ़ोत्तरी करने के पीछे दलील दी जा रही है कि दिल्ली में जून 2009 से किराया नहीं बढ़ाया गया है, इसलिए अब किराए में बढ़ोत्तरी का फैसला किया गया है. यह भी पढ़ें: दिल्ली: AAP नेता नरेश बाल्यान के ठिकानों पर IT की छापेमारी, काफी मात्रा में नकदी हुई बरामद
गौरतलब है कि ऑटो का किराया बढ़ाने को लेकर सुझाव देने के लिए कुछ महीने पहले ही दिल्ली सरकार ने परिवहन विभाग के विशेष आयुक्त अनिल बंका के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की थी. जिसके बाद कमेटी ने जनवरी महीने के आखिर में इससे संबंधित फाइल का काम पूरा कर दिल्ली सरकार को भेज दिया था.