शनिवार को राष्ट्रपति उम्मीदवार के समर्थन पर विचार- विमर्श करेगी आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी (आप) 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए शनिवार को फैसला करेगी.

आम आदमी पार्टी (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 15 जुलाई : आम आदमी पार्टी (आप) 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए शनिवार को फैसला करेगी. आप राजनीतिक मामलों की समिति की एक बैठक शनिवार को होगी, जहां पार्टी यह तय करेगी कि राष्ट्रपति चुनाव में किसे समर्थन देगी- एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू या संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा.

आप के विधानसभा चुनावों में जीत के बाद भगवंत मान के पंजाब के मुख्यमंत्री बनने के साथ, लोकसभा में पार्टी की संख्या शून्य हो गई है. हालांकि, दिल्ली में 62 और पंजाब में 92 विधायकों के साथ आप के राज्यसभा में 10 सदस्य हैं. यह भी पढ़ें : संसद भवन परिसर का इस्तेमाल धरना, प्रदर्शन, हड़ताल के लिये नहीं किया जा सकता : राज्यसभा सचिवालय

आप ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक संयुक्त उम्मीदवार को मैदान में उतारने पर आम सहमति बनाने के लिए आयोजित विपक्षी दलों की महत्वपूर्ण बैठक से किनारा किया था. राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होने हैं, क्योंकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.

Share Now

\