
बहराइच, उत्तर प्रदेश: बहराइच जिले से एक घटना सामने आई है. जिसमें एक युवक जो की बाजार खरीददारी के लिए गया हुआ था. उसको पैर में सांप ने काट लिया. इसके बाद इस युवक ने इस सांप को मार दिया और इसको एक बोरे में भरकर हॉस्पिटल लेकर पहुंचा. इस घटना के बाद डॉक्टर ने इस सांप को देखा और इसके बाद इस युवक का इलाज शुरू किया गया.
इस युवक का नाम राजकुमार बताया जा रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Video: लखीमपुर खीरी में चॉकलेट के डिब्बे में जहरीले सांप को बंद करके हॉस्पिटल पहुंचा शख्स; डॉक्टरों से बोला, ‘यही वो सांप है, ‘जिसने मुझे काटा है’
बहराइच जिले में युवक को सांप ने काटा
🚨 बहराइच : घर जा रहे युवक को सांप ने पैर में काटा 🚨
🐍 सांप के काटने से बिगड़ी युवक की हालत
👜 युवक ने सांप को बोरे में रखकर बांधा
🏥 बोरे में रखकर सांप को अस्पताल लेकर पहुंचा
🏨 बहराइच मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
📍 कोतवाली देहात इलाके के बेडनापुर का मामला#Bahraich… pic.twitter.com/KL3JDdcp2A
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 23, 2025
क्या है पूरी घटना?
जानकारी के मुताबिक़ नहकटिया गांव के रहनेवाले राजकुमार ने बताया कि बाजार से घर जा रहे थे.उसी दौरान गांव के पास में सांप ने काट लिया. इसके बाद सांप को भी उन्होंने अपने साथ हॉस्पिटल लाया.
हॉस्पिटल में इलाज जारी
सांप के काटने के बाद राजकुमार ने अपने पैर पर रस्सी बांधी और बहराइच के मेडिकल कॉलेज इलाज के पहुंचे. इस दौरान डॉक्टर शिवम मिश्रा ने शख्स का इलाज किया. डॉक्टर का कहना है की अभी शख्स की हालत ठीक है.