VIDEO: दलदल में गले तक फंसा युवक, घंटों की मशक्कत के बाद क्रेन से निकाला गया बाहर, राजस्थान के किशनगढ़ का वीडियो आया सामने
राजस्थान के किशनगढ़ में एक हैरान करनेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक युवक मोबाइल पर बात करते हुए मार्बल सैलरी के दलदल मे धंस गया.
Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के किशनगढ़ (Kishangarh) में एक हैरान करनेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक युवक मोबाइल पर बात करते हुए मार्बल सैलरी के दलदल मे धंस गया. युवक गले तक दलदल (Swamp) में धंस गया था. ये घटना टुकड़ा रोड स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप के पास रीको क्षेत्र की है. दो घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया.जानकारी के अनुसार, युवक मोबाइल पर बात करते हुए वहां से गुजर रहा था.अचानक उसका पैर फिसला और वह मार्बल सैलरी के गहरे दलदल में फंस गया. देखते ही देखते उसका पूरा शरीर कीचड़ में धंस गया.
मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया और बचाव कार्य शुरू किया. इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया X पर @ABPNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Ajmer: अजमेर में युवक को आया अचानक हार्ट अटैक, मौके पर मौजूद कांस्टेबल ने CPR देकर बचाई जान, VIDEO आया सामने
दलदल में धंसा युवक
फैक्ट्री में ऑपरेटर के रूप में करता है काम
पीड़ित युवक पास की एक मार्बल फैक्ट्री (Marble Factory) में ऑपरेटर के रूप में कार्यरत है. बताया जा रहा है कि वह काम से लौटते समय वहां से गुजर रहा था जब यह हादसा हुआ.स्थानीय लोगों का कहना है कि रीको की जमीन पर अवैध रूप से मार्बल सैलरी डंप की जाती है, जिससे यह क्षेत्र दलदल में तब्दील हो गया है. इस संबंध में मार्बल एसोसिएशन को कई बार शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
क्रेन से चला दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम ने क्रेन (Crane) और रस्सियों की मदद से दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक को बाहर निकाला. गनीमत रही कि समय पर सहायता मिलने से उसकी जान बच गई.