Karnataka Shocker: ब्रिज पर फोटो खिंचवा रहा युवक कावेरी नदी में गिरा, तेज बहाव में बहा, कर्नाटक के श्रीरंगपट्टन का दिल दहलानेवाला वीडियो आया सामने;VIDEO
कर्नाटक के मंड्या जिले में एक भीषण हादसा सामने आया है. जहांपर एक युवक कावेरी नदी के ब्रिज पर फोटो खिंचवा रहा है था. इस दौरान इस शख्स का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे नदी में जा गिरा.
मंड्या,कर्नाटक: कर्नाटक के मंड्या जिले में एक भीषण हादसा सामने आया है. जहांपर एक युवक कावेरी नदी के ब्रिज पर फोटो खिंचवा रहा है था. इस दौरान इस युवक का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे नदी में जा गिरा. जानकारी के मुताबिक़ इस युवक का नाम महेश बताया जा रहा है और वह मैसूर में रहता था और ऑटो चालक था. महेश अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए श्रीरंगपट्टन के कृष्णराज सागर डैम परिसर में आया हुआ था. इस दौरान महेश सर्वधर्म आश्रम के पास ब्रिज पर नदी के किनारे फोटो खिंचवा रहा था,इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह उफनती कावेरी नदी में गिर पड़ा.नदी में गिरते ही वह बह गया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @aajtak नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसमें ये पूरा हादसा कैद हो गया है. ये भी पढ़े:Rescue From Cauvery River: सुसाइड करने के लिए कावेरी नदी में युवती ने लगाई छलांग, रात भर पेड़ पर फंसी रही, कर्नाटक के मांड्या जिले का वीडियो आया सामने;VIDEO
फोटो खिंचवाते समय नदी में गिरा शख्स
युवक को खोजने के लिए टीम जुटी
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और इमरजेंसी सेवा की टीम युवक को खोजने में जुट गई. फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं आई है कि शख्स मिला या नहीं. युवक की खोजबीन अब भी जारी है.
सुरक्षा उपायों की कमी पर उठे सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है.स्थानीय लोगों और पर्यटकों का कहना है कि नदी किनारे चेतावनी बोर्ड या बैरिकेडिंग नहीं होने से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.