Kanpur Murder: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने मेरठ के चर्चित हत्याकांड की यादें ताजा कर दी हैं. यहां लक्ष्मणखेड़ा गांव में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, धर्मेंद्र की पत्नी रीना के उसके भतीजे सतीश से अवैध संबंध थे, जिन्होंने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. 10 मई को रीना ने सबसे पहले धर्मेंद्र के खाने में नींद की गोलियां मिलाईं. जब वह बेहोश हो गया तो उसके सिर पर चौखट से वार कर उसकी हत्या कर दी.
हत्या के बाद आरोपियों ने शरीर को घर से बाहर फेंक दिया, ताकि लगे कि हत्या बाहर की गई है. लेकिन पुलिस को घर के आंगन और बाथरूम में खून के निशान मिले, जिससे शक घरवालों पर गया.
ये भी पढें: Search कानपुर हेयर ट्रांसप्लांट बना मौत का कारण; कानपुर में दो इंजीनियरों की मौत, कहां हुई गलती?
ऐसे हुआ वारदात का खुलासा
पुलिस ने पहले तीन बाहरी लोगों को हिरासत में लिया, लेकिन फोरेंसिक जांच और फोन कॉल डिटेल से मामला पूरी तरह पलट गया. रीना और सतीश के फोन में अश्लील फोटो मिले और लंबी बातचीत का रिकॉर्ड सामने आया. पूछताछ में रीना ने भांजे से अवैध संबंध होने की बात कबूल की और बताया कि धर्मेंद्र को इस रिश्ते की भनक लग चुकी थी.
निर्दोष पड़ोसी को भिजवा दिया जेल
एडीसीपी महेश कुमार के अनुसार, हत्या से दो हफ्ते पहले धर्मेंद्र की कुछ लोगों से कहासुनी हुई थी, जिस आधार पर दो लोगों को पकड़ा गया था. लेकिन बाद की जांच में पता चला कि असल साजिश रीना और सतीश की थी. उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की और तीन बेगुनाहों के नाम बताकर मामला पारिवारिक झगड़े का रंग देने की कोशिश की.
हत्या, साजिश और सबूत मिटाने की कोशिश
हत्या के बाद दोनों ने खून के धब्बे और हथियार को साफ करने की कोशिश की, लेकिन फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने सच्चाई सामने ला दी. अब दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या, साजिश और सबूत मिटाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.
मेरठ वाली घटना की याद हुआ ताजा
गौर करने वाली बात ये है कि यह मामला मेरठ के मार्च में हुए मर्डर केस से मिलता-जुलता है, जहां एक मर्चेंट नेवी अफसर को उसकी पत्नी और प्रेमी ने मिलकर 15 टुकड़ों में काटकर ड्रम में सीमेंट के साथ बंद कर दिया था.













QuickLY