Nagpur Railway Station: चलती ट्रेन में चढ़ते हुए महिला का पैर फिसला, RPF कर्मी ने दौड़कर महिला को खींचा, बाल बाल बची जान, नागपुर का वीडियो आया सामने;VIDEO

आरपीएफ कर्मी की तत्परता के कारण नागपुर रेलवे स्टेशन पर एक महिला की जान बच गई. ये महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. जिसके कारण इसका पैर फिसल गया और ये प्लेटफॉर्म और ट्रेन के गैप के बीच गिरने वाली थी.

Credit-(X,@RPF_INDIA)

नागपुर, महाराष्ट्र: आरपीएफ कर्मी की तत्परता के कारण नागपुर रेलवे स्टेशन पर एक महिला की जान बच गई. ये महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. जिसके कारण इसका पैर फिसल गया और ये प्लेटफॉर्म और ट्रेन के गैप के बीच गिरने वाली थी. इसी दौरान आरपीएफ के कांस्टेबल धीरज दलाल ने तत्परता दिखाते हुए महिला की तरफ दौड़ लगाई और महिला को ट्रेन के नीचे गिरने से पहले ही बचा लिया. जिसके कारण महिला की जान बच गई . इस सराहनीय काम के बाद आरपीएफ जवान धीरज दलाल की जमकर प्रशंसा हो रही है.

बता दें कि रेलवे सुरक्षा बल नागपुर की ओर से 'ऑपरेशन जीवन रक्षा ' चलाया जा रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @RPF_INDIA नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Mumbai Railway Station: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गिरा यात्री, RPF जवान ने बचाई जान, लोकमान्य टर्मिनस का वीडियो आया सामने (Watch Video)

रेलवे स्टेशन पर महिला की जान बचाई

क्या है पूरी घटना

जानकारी के मुताबिक़ घटना सोमवार की शाम की है. प्लेटफॉर्म नंबर चार पर जब ट्रेन नंबर 12136 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस स्टेशन से रवाना हो रही थी. इसी दौरान एक महिला ब्रिज से दौड़ती हुई पहुंची और चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर ने लगी और इसी दौरान महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के गैप के बीच गिरनेवाली थी, इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात धीरज दलाल बिना समय गंवाए दौड़कर बाहर खींचा, जिससे की महिला ट्रेन के नीचे गिरने से बच गई.

लापरवाही से जा सकती थी जान

इस दौरान एक बड़ा हादसा हो सकता था. महिला की जल्दबाजी में जान भी जा सकती है. गनीमत है की आरपीएफ जवान ने समय रहते महिला को बचा लिया. बता दें की आएं स्टेशन पर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है. कई घटनाओं में आरपीएफ जवानों की ओर यात्रियों की जान भी बचाई जाती है.

 

Share Now

\