Surguja Shocker: सरगुजा जिले में उफनती मैनी नदी में महिला समेत दो बच्चे बहे, प्रशासन रेस्क्यू में जुटा, सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने;VIDEO
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है.नदी नाले उफान पर है और कई लोगों के नदी में बह जाने की घटनाएं भी सामने आ रही है. ऐसी ही एक घटना सरगुजा जिले से सामने आई है. जहांपर एक महिला और दो बच्चे नदी में बह गए.
सरगुजा, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है.नदी नाले उफान पर है और कई लोगों के नदी में बह जाने की घटनाएं भी सामने आ रही है. ऐसी ही एक घटना सरगुजा जिले से सामने आई है. जहांपर एक महिला और दो बच्चे नदी में बह गए.ढोड़ागांव क्षेत्र में अचानक आई बाढ़ की चपेट में आने से एक महिला और दो छोटे बच्चे नदी में बह गए. बताया जा रहा है कि तीनों नदी किनारे जंगली सब्जी बीनने गए थे, तभी तेज बहाव ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही बचाव दल एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.
बताया जा रहा है की तीनों की तलाश जारी है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @Haribhoomi95271 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Tractor Driver Stuck in River: उफनती नदी से ट्रैक्टर निकालना चालक को पड़ा भारी, जान पर बन आई आफत, छत्तीसगढ़ का वीडियो आया सामने; VIDEO
महिला और दो बच्चे नदी में बहे
लापता लोगों की तलाश में जुटी एसडीआरएफ
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. लापता लोगों की पहचान बिनावती नागवंशी, उनके 3 वर्षीय बेटे आर्यस, और 6 वर्षीय अनिका लकड़ा के रूप में हुई है. तीनों ढोड़ागांव के निवासी हैं और केरजु पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. फिलहाल, रेस्क्यू टीम तेज बहाव और जल स्तर के बीच तलाश में जुटी हुई है.
राज्य में भारी बारिश
छत्तीसगढ़ में मानसून के सक्रिय होते ही उत्तर क्षेत्र के कई जिलों में भारी वर्षा हो रही है. मौसम विभाग ने खासतौर पर सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.बीते 24 घंटे में जशपुर, बलरामपुर और अंबिकापुर जैसे इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज की गई है.