Amroha Shocker: यूपी के अमरोहा से एक शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक एक मृत कुत्ते को स्कूटी से घसीटते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो अमरोहा नगर के कैलसा बॉर्डर का बताया जा रहा है, जिसे पीछे से आ रही एक कार सवार ने रिकॉर्ड किया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी सवार युवक सड़क पर मृत कुत्ते को घसीट रहा है, जबकि सड़क पर दूसरी गाड़ियां भी चल रही हैं.
इस वीडियो को लोगों ने अमानवीय करार दिया है और आरोपी युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढें: Amroha Road Accident: अमरोहा में दो ट्रक में भिड़ंत के बाद लगी आग, एक चालक की जलकर मौत
इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला VIDEO वायरल
⏺️इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो हुआ वायरल
⏺️कुत्ते के पैर बांधकर स्कूटी सवार दो लोग खींचते हुए आये नजर
⏺️स्कूटी सवार दोंनो युवकों की तलाश में जुटी पुलिस
⏺️थाना अमरोहा नगर के कैलसा बॉर्डर का पूरा मामला@amrohapolice #amroha #abcnewsmedia pic.twitter.com/vIanvjNuof
— Abcnews.media (@abcnewsmedia) December 13, 2024
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
अमरोहा पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने यह भी कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. यह घटना न केवल मानवता को शर्मसार करने वाली है, बल्कि यह जानवरों के प्रति क्रूरता का उदाहरण पेश करता है. समाज में ऐसे कृत्यों के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और सख्त कानूनी कदम उठाने की आवश्यकता है.