
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से हर दिन एक अजीबोगरीब घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इस बीच एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें रील बनाने के लिए शेख का वेश धारण कर आए एक युवक की साधुओं ने पिटाई कर दी है. युवक का नाम प्रेमानंद बताया जा रहा है और वह राजस्थान से मेले में घूमने पहुंचा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमानंद अरबी शेख जैसी पोशाक पहने हुए मेले में घूम रहा है. उसके साथ दो अन्य युवक भी हैं, जो उसके बॉडीगार्ड का नाटक कर रहे थे.
वीडियो बनाने वाला जब उससे पूछता है कि वह कैसा महसूस कर रहा है, तो प्रेमानंद मुस्कुराते हुए कहता है, “सब बढ़िया.” इसके बाद उससे नाम पूछा गया, तो उसके साथ मौजूद युवक बताते हैं कि वह “शेख प्रेमानंद” हैं और राजस्थान से आए हैं.
महाकुंभ में रील बनाने शेख बनकर पहुंचा युवक, हो गई पिटाई
महाकुंभ में रील बनाने शेख बनकर पहुंचा युवक, साधुओं ने जमकर पीटा,शेख का नाम प्रेमानंद है, राजस्थान से मेला घूमने आया था युवक#Prayagraj #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 pic.twitter.com/KUYFr5moMU
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) January 19, 2025
साधुओं ने पकड़कर की पिटाई
घटना का दूसरा हिस्सा चौंकाने वाला है. वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ साधु और अन्य लोग उसे घेर लेते हैं. युवक की पगड़ी उतार दी जाती है और साधु उसका कॉलर पकड़कर खड़े हैं. भीड़ में से कुछ लोग “मारो-मारो” कहते हुए सुनाई दे रहे हैं. महाकुंभ से यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी यहां से कई दिलचस्प वीडियोज वायरल हुए हैं.
प्रशासन की नजरें टिकीं
महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है. ऐसी घटनाओं से मेलार्थियों को आगाह किया जा रहा है कि मेले की गरिमा बनाए रखें और किसी तरह की अनुचित हरकत न करें.
डिस्क्लेमर: इस खबर का उद्देश्य केवल घटना की जानकारी देना है.