Piece of Glass Found in Bun Maska: खाने पीने की चीजों में कभी कीड़े तो कभी चाकू के टुकड़े निकलने की कई घटनाएं आएं दिन सामने आती रहती है. अब ऐसी ही एक घटना पुणे के मशहूर कैफे से सामने आई है. जहां के ग्राहक के बन मस्का में कांच का टुकड़ा मिला. ग्राहक गुडलक कैफे में पहुंचा था, इस दौरान बन मस्का ऑर्डर करने पर उसमें कांच का टुकड़ा निकला. इसके बाद जब ग्राहक ने मालिक से बात की तो उसने कहा की, गलती हो गई, क्या कर सकते है. इसके बाद ग्राहक का गुस्सा और बढ़ गया. ग्राहक फिर कैफे मालिक को कहता है कि हम इतनी दुसर से यहां क्यों आएं है. इसके बाद ग्राहक कहता है इतनी दूर से हम मुर्ख है, इसलिए आते है.
इस दौरान ग्राहक ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @fpjindia नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Piece of Blade Found In Samosa: समोसे में मिला ब्लेड का टुकड़ा, होटल से लाने पर खाते समय दिखा, राजस्थान के टोंक जिले की घटना से लोग हैरान
बन मस्का में मिला कांच का टुकड़ा
#WATCH | Glass Shard Found In Bun Maska At Pune’s Iconic Goodluck Cafe
Full story: https://t.co/7HY3gnt6ZJ#PuneNews #GoodluckCafe pic.twitter.com/Vgbjxh2GKJ
— Free Press Journal (@fpjindia) July 11, 2025
ग्राहक ने लगाया आरोप
स्थानीय मीडिया से बात करते हुए, ग्राहक आकाश जलागी ने बताया कि उन्होंने इस मामले की जानकारी एफडीए को दे दी है. उन्होंने आगे कहा, 'जब मेरी पत्नी ने एक निवाला खाया, तो उसे अपने मुंह में एक सख्त चीज महसूस हुई. शुरुआत में हमें लगा कि यह बर्फ है, लेकिन देखने पर पता चला कि यह कांच है.
कैफे मालिक की सफाई
इस बारे में मालिक कासिम ईरानी ने कहा कि ब्रेड बाहर से मंगवाई जाती है. उन्होंने आगे कहा, 'ब्रेड में कांच का टुकड़ा मिला है, जिसे हम बाहरी बेकरी से मंगवाते हैं. हमने सप्लायर को सूचित कर दिया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तुरंत एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं.












QuickLY