Kerala News: कोच्चि (Kochi) में एक नाबालिग लड़की (Minor girl) से रेप (Rape) के मामले में भारतीय नौसेना (Indian Navy) से जुड़े एक जवान को पुलिस ने हिरासत में लिया है. कोच्चि हार्बर पुलिस ने 28 वर्षीय आरोपी अमित को मंगलवार को गिरफ्तार किया.आरोपी हरियाणा के रोहतक जिले के कलानौर का रहने वाला है. शिकायत 15 वर्षीय राजस्थान निवासी नाबालिग ने दर्ज कराई, जो कोच्चि में तैनात एक सीआईएसएफ (CISF) अधिकारी की बेटी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने नाबालिग को प्रेम संबंध का बहाना बनाकर मुंडामवेली स्थित अपने घर बुलाया, जहां उसके साथ यौन शोषण किया गया.एक अधिकारी ने बताया,'आरोपी कोच्चि नेवल बेस में तैनात है.उसने लड़की को अपने घर बुलाकर उसे शोषित किया.दोनों के बीच परिचय कैसे हुआ, इसकी जांच जारी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे रिमांड पर भेजा जाएगा.ये भी पढ़े:Siddharthnagar Shocker: नाबालिग से दरिंदगी के बाद बनाया VIDEO, दोस्तों संग किया महीनों तक शोषण; 8 आरोपी गिरफ्तार
दक्षिणी नौसैनिक कमान का बयान
घटना सामने आने के बाद सदर्न नेवल कमांड (SNC) ने भी बयान जारी किया है,उन्होंने कहा कि नौसेना प्रावोस्ट अधिकारी पूरे मामले को गंभीरता से देख रहे हैं और जांच एजेंसियों के साथ पूरी तरह सहयोग किया जाएगा,मामला वर्तमान में नागरिक प्राधिकरणों द्वारा जांच के अधीन है. दक्षिणी नौसैनिक कमान जांच एजेंसी को पूरा सहयोग सुनिश्चित करेगी ताकि प्रकरण कानूनी प्रक्रिया के तहत निष्पक्ष और उचित निष्कर्ष तक पहुंचे.उन्होंने आगे कहा कि जांच पूरी होने तक किसी भी विवरण पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा, पर नौसेना अनुशासन और समुदाय की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
आरोपी अमित के खिलाफ पोक्सो (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे जल्द ही एर्नाकुलम (Ernakulam) फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा.













QuickLY