VIDEO: दिल्ली के नांगलोई स्थित बिल्डिंग में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूदा शख्स; कैमरे में कैद हुआ 'डेयरडेविल' स्टंट
Photo- @chandan_jha_11/X

Delhi Fire Viral Video: दिल्ली के नांगलोई इलाके में स्थित एक बिल्डिंग  में 17 फरवरी को भीषण आग लग गई थी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति को दूसरी मंजिल से कूदते देखा जा सकता है, जो अपनी जान बचाने के लिए यह खतरनाक कदम उठाने को मजबूर होता है. जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त इमारत में कई लोग मौजूद थे. आग इतनी तेजी से फैली कि लोग अंदर फंस गए.

स्थानीय लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए बचाव कार्य में मदद की और अंदर फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की. लेकिन दूसरी मंजिल पर मौजूद एक व्यक्ति आग की लपटों में फंस गया.

ये भी पढें: Who is Rekha Gupta: दिल्ली को मिल सकती है महिला मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता का नाम सबसे आगे

जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूदा शख्स

जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूदा

आग की लपटों में फंसे शख्स को जब कोई और रास्ता नहीं सूझा, तो उसने जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. उसका यह 'साहसिक' स्टंट कैमरे में कैद हो गया और अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

बिल्डिंग में कैसे लगी आग?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग की शुरुआत पहली मंजिल पर गैस लीक होने की वजह से हुई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. इस अचानक लगी आग से लोग घबरा गए और जान बचाने के लिए इमारत से बाहर भागने लगे.

जैसे ही आग की खबर मिली, फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.