
Delhi Fire Viral Video: दिल्ली के नांगलोई इलाके में स्थित एक बिल्डिंग में 17 फरवरी को भीषण आग लग गई थी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति को दूसरी मंजिल से कूदते देखा जा सकता है, जो अपनी जान बचाने के लिए यह खतरनाक कदम उठाने को मजबूर होता है. जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त इमारत में कई लोग मौजूद थे. आग इतनी तेजी से फैली कि लोग अंदर फंस गए.
स्थानीय लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए बचाव कार्य में मदद की और अंदर फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की. लेकिन दूसरी मंजिल पर मौजूद एक व्यक्ति आग की लपटों में फंस गया.
ये भी पढें: Who is Rekha Gupta: दिल्ली को मिल सकती है महिला मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता का नाम सबसे आगे
जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूदा शख्स
#Delhi के #Nangloi में जनता मार्केट इलाके में एक मकान में भीषण आग लग गई। आग से जान बचाने के लिए बिल्डिंग में मौजूद 6 लोग दूसरी मंजिल से नीचे कूद गए, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए।#FireAccident pic.twitter.com/TTJkh8Tw3c
— Young Bharat News (@YoungBharat24) February 19, 2025
जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूदा
आग की लपटों में फंसे शख्स को जब कोई और रास्ता नहीं सूझा, तो उसने जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. उसका यह 'साहसिक' स्टंट कैमरे में कैद हो गया और अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
बिल्डिंग में कैसे लगी आग?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग की शुरुआत पहली मंजिल पर गैस लीक होने की वजह से हुई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. इस अचानक लगी आग से लोग घबरा गए और जान बचाने के लिए इमारत से बाहर भागने लगे.
जैसे ही आग की खबर मिली, फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.