Hardoi Video: जमीन विवाद से परेशान शख्स ने एसपी ऑफिस के सामने की आत्महत्या की कोशिश, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बचाई जान, हरदोई का वीडियो आया सामने

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने जिले के प्रशासनिक तंत्र पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जमीन विवाद से मानसिक रूप से टूट चुके एक युवक ने एसपी कार्यालय के ठीक सामने आत्महत्या करने की कोशिश की.

Credit-(X@WeUttarPradesh)

हरदोई, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गुरुवार को ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. एक युवक, जो कई महीनों से न्याय के लिए प्रशासनिक दफ्तरों के चक्कर काट रहा था, आखिरकार हार गया और एसपी कार्यालय के बाहर आत्महत्या करने का प्रयास किया.ये सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि एक सवाल है.

क्या आम नागरिक की आवाज तब तक नहीं सुनी जाएगी जब तक वो अपनी जान को खतरे में न डाले? इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Agra Shocker: ‘मैं अपने चाचा से बहुत परेशान हूं, मुझे उसने जीते जी मार डाला’ ..आगरा में शख्स ने की लाइव सुसाइड की कोशिश, पुलिस ने लोकेशन ट्रैक कर बचाई युवक की जान

हरदोई में शख्स ने की आत्महत्या करने की कोशिश

क्या है मामला?

घटना हरदोई के एसपी ऑफिस परिसर के बाहर हुई, जब अरवल थाना क्षेत्र के उगड़नपुरवा निवासी मुकेश नामक युवक अचानक एक पेड़ पर चढ़ गया.उसके हाथ में एक फंदा था और वह खुद को फांसी लगाने ही वाला था.जैसे ही उसने फंदा गले में डाला और लटकने का प्रयास किया, अचानक फंदा टूट गया और वह नीचे गिर गया. गनीमत रही कि मौके पर तैनात पुलिसकर्मी सतर्क थे. उन्होंने दौड़कर युवक को रोका और तुरंत एसपी ऑफिस के अंदर ले जाकर समझाने-बुझाने का प्रयास किया.मुकेश का आरोप है कि वह अपने जमीन के विवाद को लेकर कई महीनों से प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा था.उसने बताया की डीएम से शिकायत की,एसपी ऑफिस में कई बार दस्तक दी,राजस्व विभाग को ज्ञापन दिए,लेकिन हर बार उसे आश्वासन मिला, समाधान नहीं.पीड़ित ने कहा है कि "मैं थक चुका हूँ, कोई सुनवाई नहीं हो रही. अब जीने का कोई मतलब नहीं रह गया.

पुलिस प्रशासन का बयान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक को शांत किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.युवक मानसिक तनाव में था. उसकी समस्याएं गंभीर हैं, उनकी सुनवाई की जाएगी. मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई होगी.

आत्महत्या रोकथाम के लिए और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर पर मदद के लिए कॉल करें:

Tele Manas (Ministry of Health) – 14416 or 1800 891 4416; NIMHANS – + 91 80 26995000 /5100 /5200 /5300 /5400; Peak Mind – 080-456 87786; Vandrevala Foundation – 9999 666 555; Arpita Suicide Prevention Helpline – 080-23655557; iCALL – 022-25521111 and 9152987821; COOJ Mental Health Foundation (COOJ) – 0832-2252525.

 

Share Now

\