Raipur Sudden Death Video: बैडमिंटन कोर्ट में खेलने के बाद बैठा शख्स अचानक गिरा नीचे, CCTV में कैद हुई घटना, रायपुर का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@nedricknews)

Raipur Sudden Death Video: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक 35 वर्षीय युवक की बैडमिंटन खेलने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान हिमांशु श्रीवास्तव के रूप में हुई है, जो अमलीडीह के खुशी इंक्लेव में अपने परिवार के साथ रहता था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें देख सकते है कि शख्स बैडमिंटन खेलने के बाद कुर्सी पर बैठा होता है और इसी दौरान वह नीचे गिर पड़ता है. बताया जा रहा है कि उसे बाकी लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टर्स ने शख्स को मृत घोषित कर दिया. ये भी आशंका जताई जा रही है कि शख्स को हार्ट अटैक आया था.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Sudden Death Video: जिम में हुई अचानक मौत! जबलपुर में हार्ट अटैक से शख्स ने तोड़ा दम, CPR से भी नहीं बची जान

बैडमिंटन कोर्ट में बैठे शख्स की हुई मौत

मौके पर ही गिरा युवक

हिमांशु शुक्रवार सुबह सप्रे शाला परिसर स्थित बैडमिंटन एकेडमी में रोज की तरह खेलने गया था.कुछ देर खेल के बाद वह थककर कोर्ट के पास बैठ गया. उसी दौरान उसे अचानक बेचैनी महसूस हुई और वह औंधे मुंह गिर पड़ा.आसपास मौजूद खिलाड़ियों ने तुरंत मदद की और उसे अंबेडकर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस को हार्ट अटैक की आशंका

कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक तौर पर हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई गई है.हालांकि, पुलिस का कहना है कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

प्राइवेट कंपनी में करता था काम

जानकारी के मुताबिक़ हिमांशु मूलतः भिलाई का निवासी था और रायपुर के शंकर नगर स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत था. वह अपने परिवार के साथ अमलीडीह में रहता था. उसकी असमय मौत से परिवार, दोस्त और परिचित स्तब्ध हैं.

कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत के पहले भी सामने आ चुके हैं कई मामले

यह पहली घटना नहीं है जब कम उम्र के व्यक्ति की अचानक मृत्यु हुई हो.इससे पहले नवा रायपुर में मैराथन दौड़ते वक्त एक सब इंजीनियर की मौत हुई थी, वहीं खमतराई में एक जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए एक नाबालिग की भी मौत हो चुकी है. जगदलपुर और कोरबा से भी ऐसी ही घटनाएं सामने आई हैं.