Pune Shocker: काम से निकालने के गुस्से में शख्स ने किया सिक्योरिटी गार्ड पर चाकू से हमला, फिर सिर पर ईंट मारी, चिंचवड का वीडियो आया सामने;VIDEO
Credit-(X,@ThePuneMirror)

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे जिले के चिंचवड में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक शख्स ने एक सोसाइटी में घूसकर सिक्योरिटी गार्ड पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद जब सिक्योरिटी गार्ड ने खुद का बचाव किया तो आरोपी ने उसके सिर पर ईंट से वार कर दिया.इस हमले की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.घटना पिंपरी के चिंचवड़ इलाके की शांतीवन सोसाइटी की है. सोसायटी के गेट पर सुरक्षा गार्ड सुदाम कामेठे ड्यूटी पर थे. तभी वहां राम लोंढे नामक युवक, जो पहले उसी सोसायटी में हाउसकीपिंग का काम करता था, जबरदस्ती सोसायटी में घुसने की कोशिश करने लगा. इस दौरान उसे सिक्योरिटी गार्ड ने रोकने की कोशिश की तो उसने सिक्योरिटी गार्ड पर हमला कर दिया.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @ThePuneMirror नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: पुणे में बदमाशों के हौसले बुलंद! बाइक रोकने से नाराज शख्स ने ट्रैफिक पुलिस पर कर दिया हमला, घटना का वीडियो आया सामने

सिक्योरिटी गार्ड पर चाकू से हमला

चाकू से किया हमला

जानकारी के मुताबिक़ आरोपी जब अंदर जाने लगा तो सुदाम ने उसे रोका और पूछताछ की, तो आरोपी ने पहले कुछ बातचीत की और फिर अचानक चाकू निकाल कर सुदाम पर हमला कर दिया.गार्ड ने बचाव में पास में रखी ईंट उठाई, लेकिन आरोपी ने वह ईंट छीन ली और उसी से गार्ड के सिर पर वार कर दिया.पुलिस जांच में सामने आया है कि राम लोंढे को पहले नशे की लत के चलते नौकरी से निकाल दिया गया था. इसी बात का बदला लेने के लिए उसने यह हमला किया. पुलिस का कहना है कि यह एक पूर्व नियोजित हमला हो सकता है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. घायल सुरक्षा गार्ड को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.