Leopard Spotted in Goregaon: पुणे (Pune) के बाद अब मुंबई के गोरेगांव (Goregaon) में भी तेंदुए (Leopard) के दिखाई देने की वजह से लोगों में दहशत फैल गई है. गोरेगांव के रिहायशी इलाके में तेंदुए के दिखाई देने लोग घबरा गए है.मुंबई के गोरेगांव ईस्ट में एक बार फिर तेंदुए की मौजूदगी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. न्यू डिंडोशी स्थित रॉयल हिल्स सोसायटी के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में देर रात एक तेंदुआ घूमता हुआ कैद हुआ, जिसके बाद इलाके के निवासी दहशत में हैं. यह इलाका संजय गांधी नेशनल पार्क के बिल्कुल नजदीक आता है.
इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर news18lokmat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Leopard Attack Video: नासिक में दबे पांव घर में घुसकर तेंदुए ने किया कुत्ते पर हमला, कुत्तों ने मिलकर शिकारी को खदेड़ा
गोरेगांव में पहुंचा तेंदुआ
View this post on Instagram
सुरक्षात्मक नेट लगाने के बावजूद रात में सोसायटी में घुस रहा तेंदुआ
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी वन्यजीवों की आवाजाही रोकने के लिए सोसायटी के आसपास नेट लगाए गए थे, लेकिन इसके बावजूद तेंदुआ (Leopard) रात के समय परिसर में दाखिल हो रहा है. इस घटना ने बच्चों, बुजुर्गों और सुबह-शाम टहलने वालों में डर और भी बढ़ा दिया है.
विधायक ने वन विभाग से की कार्रवाई की मांग
तेंदुए की लगातार बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए क्षेत्र के विधायक सुनील प्रभु (MLA Sunil Prabhu) ने वन मंत्री गणेश नाईक को पत्र लिखकर तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने कहा कि समय रहते कदम न उठाए गए तो किसी गंभीर घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.












QuickLY