Pune-Solapur Road Accident: तेज रफ़्तार कार का टायर फटने से हुआ भीषण एक्सीडेंट, 4 लोगों की मौत, पुणे-सोलापुर हाईवे की घटना
Road Accident (img: File photo)

Pune -Solapur Road Accident : पुणे -सोलापुर के नेशनल हाईवे पर कार का टायर फटने की वजह से कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया. इस एक्सीडेंट में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इंदापूर तहसील के डलज के पास दोपहर में ये एक्सीडेंट हुआ. ये एक्सीडेंट इतना भीषण था की गाड़ी का सामने का भाग पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों ने मदद की. घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.

पुणे-सोलापुर नेशनल हाईवे पर ब्रीज़ा गाड़ी का टायर फट गया और चार लोगों की जान चली गई. पुणे से सोलापुर की ओर जा रही कार 50 मीटर तक सड़क से घसीटते हुए गई.बताया जा रहा है की गाड़ी इस दौरान चार से पांच बार पलटी भी हुई थी. इसके बाद ड्रेनेज लाइन के सीमेंट के खंबे से जाकर टकराई. इस कार में छह लोग थे, जिनमें से 4 की मौत हुई तो वही बाकियों को हॉस्पिटल में गंभीर हालत में एडमिट किया गया है. ये भी पढ़े :Amravti Bus Accident: अमरावती जिले में बस खाई में गिरी, 8 से 10 यात्री घायल, सतपुड़ा पर्वत के हाईपॉइंट के पास हुआ एक्सीडेंट

इरफान पटेल उम्र 24 साल, मेहबूब कुरेशी उम्र 24 साल, फिरोज कुरेशी उम्र 26 साल, फिरोज कुरेशी उम्र 28 साल की मौके पर ही मौत हो गई. रफीक कुरेशी उम्र 34 वर्ष गंभीर रूप से घायल हैं और सैयद इस्माइल सैयद आमिर मामूली रूप से घायल हैं. सभी लोग तेलंगाना राज्य के नारायणखेड़ तहसील के जिला मेंढक के रहने वाले थे. हादसे की जानकारी मिलते ही डलज हाईवे की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हादसे में घायल हुए लोगों और मृतकों के शवों को बाहर निकाला.