हिंदू परिवार ने पेश की एकता की मिसाल, मुस्लिम समुदाय को कब्रिस्तान के लिए दी जमीन
मुस्लिम समुदाय को कब्रिस्तान के लिए दी जमीन (Photo Credit-ANI)

विविधता में एकता की मिसाल देते हुए तमाम धार्मिक बाधाओं को तोड़ते हुए असम के लखीमपुर के एक हिंदू परिवार ने मुस्लिमों को कब्रिस्तान के लिए जमीन दान दी. उत्तर लखीमपुर (Lakhimpur) के गोरेहागा गांव में रहने वाले स्वर्गीय करुणकांता भुयान के परिवार ने नाहर पुखुरी कब्रिस्तान (Burial Ground) के लिए 0.84 एकड़ जमीन दान दी. जो उत्तर लखीमपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित है.

कब्रिस्तान के लिए दान दी गई इस जमीन की विशेषता यह है कि यह एक हिंदू श्मशान भूमि के साथ अपनी सीमा साझा करती है.

बीते 4 मई को, नाहर पुखुरी कब्रिस्तान समितिने एक बैठक आयोजित की, जहां भुयान के परिवार ने जमीन दान की. इसके लिए बाद में उन्हें सम्मानित भी किया गया. समिति के अध्यक्ष डॉ हमीदुर रहमान ने इस बैठक की अध्यक्षता की और इस पहल के लिए शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया.