Video: मध्यप्रदेश के रतलाम में तेल से भरी मालगाड़ी हुई बेपटरी, लोग बाल्टियां लेकर नालियों से Diesal लुटने पहुंचे
डीजल लेकर जा रही है मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण सैकड़ो लीटर डीजल नीचे नालियों में गिर गया. इस घटना की जानकारी जैसे ही आसपास रहनेवाले लोगों को मिली तो वे डिब्बे, बाल्टियां और कैन ,ड्रम लेकर उसे लुटने पहुंच गए.
Video: डीजल लेकर जा रही है मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण सैकड़ो लीटर डीजल नीचे नालियों में गिर गया. इस घटना की जानकारी जैसे ही आसपास रहनेवाले लोगों को मिली तो वे डिब्बे, बाल्टियां और कैन ,ड्रम लेकर उसे लुटने पहुंच गए. ये घटना मध्यप्रदेश के रतलाम में हुई.
इस दौरान देख सकते है की डीजल नालियों में जमा है और लोग उसे बाल्टियों और ड्रम में भरकर ले रहे है. इसमें हैरानी की बात ये है की लोग डीजल लुटते रहे और पुलिस खड़े रहकर केवल तमाशा देखती रही, पुलिस ने एक बार भी इन्हें रोकने की कोशिश नहीं की. कई देर तक ये लुट चलती रही. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. ये भी पढ़े:VIDEO: रतलाम रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा होते टला
रतलाम में मालगाड़ी से नीचे गिरा डीजल लोगों ने लुटा
जानकारी के मुताबिक़ ये मालगाड़ी बडौदा से भोपाल जा रही थी और इसी दौरान रतलाम के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. गनीमत है की ट्रेन के डिब्बे बेपटरी होने के कारण कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ. जैसे ही इसकी भनक नागरिकों को लगी, डीजल लुटने के लिए उनमें होड़ मच गई और नालियों में जमा डीजल लेकर वे जाने लगे. बताया जा रहा है ये हादसा दिल्ली मुंबई रूट पर हुआ है. इस हादसे के कारण करीब 12 घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @gemsofpeoples नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.