बेंगलुरु में डेटिंग ऐप पर बने दोस्त ने महिला को खाना खाने के लिए घर बुला कर 4 दोस्तों संग किया सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु में पश्चिम बंगाल की एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मंगलवार को 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान रजत, शिवरन, देव सरोई और योगेश कुमार के रूप में हुई है. सभी आरोपी नई दिल्ली के रहने वाले हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

बेंगलुरु, 30 मार्च : कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने बेंगलुरु में पश्चिम बंगाल की एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) के मामले में मंगलवार को 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान रजत, शिवरन, देव सरोई और योगेश कुमार के रूप में हुई है. सभी आरोपी नई दिल्ली के रहने वाले हैं. ये घटना हाल ही में सामने आई थी. पीड़िता, एक निजी कंपनी में कर्मचारी है. उसने इस संबंध में बेंगलुरु के संजयनगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

डीसीपी (नॉर्थ) विनायक पाटिल ने बताया कि घटना को लेकर पिछले हफ्ते शिकायत दर्ज कराई गई थी. एक डेटिंग ऐप पर आरोपी में से एक रजत से महिला का परिचय हुआ और दोस्ती हो गई. इस घटना के वक्त वह खाना खाने उसके घर गई थी. उसने शिकायत दर्ज कराई थी कि रजत और उसके 3 दोस्तों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है. यह भी पढ़ें : Gurugram: निर्माण स्थल पर मिट्टी में दबने से मजदूर की मौत

चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वे स्वीमिंग की ट्रेनिंग के लिए बेंगलुरु आए थे. पुलिस सूत्र बताते हैं कि चारों आरोपी राष्ट्रीय स्तर के तैराक हैं. डेटिंग एप पर रजत से मिलने के बाद उन्होंने अपना नंबर एक-दूसरे को दिया और उनकी दोस्ती हो गई. इसके बाद में आरोपी और उसके दोस्तों ने पीड़िता को एक पार्टी के लिए बुलाया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. आगे की जांच जारी है.

Share Now

\