Cockroach Crawls Over Paneer Rolls: मुंबई के पॉपुलर बेकरी ब्रांड Theobroma आउटलेट में पनीर रोल पर रेंगता दिखा कॉकरोच, सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने (Watch Video)
Credit-(reddit,u/Familiar-Guava-3123)

मुंबई, महाराष्ट्र: लोग बड़े बड़े और पॉपुलर ब्रांड के रेस्टोरेंट और होटलों में जाकर खाना खाते है. बड़े बड़े रेस्टोरेंट भी साफ़ सफाई को लेकर ऐसी घटनाएं सामने आती है. जिसको देखने के बाद लोगों में नाराजगी फैल जाती है.Theobroma बेकरी ब्रांड एक ऐसा बड़ा नाम है. जिसमें रोजाना सैकड़ों ग्राहक जाकर खाने का सामान लेते है. लेकिन मुलुंड वेस्ट स्थित थियोब्रोमा के आउटलेट में एक ग्राहक को ऐसा नजारा दिखा. जिसके बाद वह काफी हैरान हो गया. उसे कांच के भीतर पनीर रोल के पास के जिंदा कॉकरोच रेंगता हुआ दिखाई दिया.

जिसके बाद उसने नाराजगी दिखाते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इस वीडियो को reddit पर Familiar-Guava-3123 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Dead Cockroach Found in Food: खाने के दौरान सब्जी में मिला मरा हुआ कॉकरोच, गाजियाबाद के मसूरी के फेमस होटल का वीडियो आया सामने (Watch Video )

पनीर रोल पर चलता दिखा कॉकरोच

This is from today evening at Theobroma Runwal Greens

byu/Familiar-Guava-3123 inMulund

थियोब्रोमा की क्वालिटी पर उठे सवाल

यह घटना रुनवाल ग्रीन्स स्थित थियोब्रोमा आउटलेट की बताई जा रही है. एक Reddit यूज़र ने यह वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वह अपने दोस्त के साथ इस आउटलेट पर गए थे और पनीर रोल ऑर्डर करने ही वाले थे, तभी उनकी नजर एक कॉकरोच पर पड़ी, जो उसी ट्रे पर घूम रहा था जिसमें पनीर रोल्स रखे हुए थे.यूज़र के अनुसार, उन्होंने तुरंत स्टाफ को इस बारे में जानकारी दी, जिसके बाद कर्मचारियों ने वह ट्रे हटा दी. हालांकि, Reddit यूज़र ने पोस्ट में यह चिंता भी जाहिर की कि इस घटना के बाद क्या कदम उठाए गए, इसकी कोई स्पष्टता नहीं दी गई.

वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो के वायरल होते ही कई अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी अपने-अपने अनुभव साझा करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने खाद्य सुरक्षा मानकों को लेकर चिंता व्यक्त की और पूछा कि इतने बड़े ब्रांड से इस तरह की लापरवाही कैसे हो सकती है.घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ग्राहकों में गुस्सा देखने को मिल रहा है.लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से मांग की है कि इस मामले में जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए.