
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहांपर एक 12 साल के 7वीं क्लास में पढ़नेवाले छात्र को साइलेंट अटैक आया और जिसके कारण इस बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक़ बच्चा अपने पिता के साथ स्कूल पहुंचा था और कार से उतरते ही वह नीचे जमीन पर गिर गया. जिसके बाद उसे परिजन तुरंत पास के हॉस्पिटल में लेकर गए. इसके बाद बच्चे को लखनऊ के हॉस्पिटल रेफर किया गया. लेकिन हॉस्पिटल जाने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद बच्चे के परिवार में मातम छा गया है. परिजनों ने कभी कभी नहीं सोचा होगा की आज उनपर दुखों का पहाड़ टूटने वाला है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: स्कूल में खेलते-खेलते मासूम बच्चे की अचानक मौत, CCTV फुटेज आया सामने, हार्ट अटैक की आशंका
बच्चे को आया साइलेंट अटैक
बाराबंकी में 12 साल के छात्र की साइलेंट अटैक से मौत.
- बच्चे ने स्कूल के पहले ही दिन स्कूल के गेट पर तोडा दम.
- बच्चे की मौत से परिवार में मचा कोहराम... #Barabanki #StudentDeath #SilentAttack #BarabankiNews #HeartAttck #LatestNews #Nedricknews pic.twitter.com/a1vtMMpg2C
— Nedrick News (@nedricknews) July 4, 2025
कार से उतरते समय गिरा बच्चा
जानकारी के मुताबिक़ सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले 12 वर्षीय अखिल प्रताप सिंह स्कूल की पहली सुबह जब अपने पिता के साथ स्कूल पहुंचा, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यही उसकी जिंदगी की आखिरी सुबह होगी. स्कूल गेट पर पहुंचते ही वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा.घटना के तुरंत बाद परिजनों ने उसे नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया. वहां से उसे लखनऊ के चंदन हॉस्पिटल रेफर किया गया, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.डॉक्टरों ने लखनऊ पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया.इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसे देखकर लोग स्तब्ध हैं.
पूरी तरह स्वस्थ था बच्चा
अखिल के परिवार वालों ने बताया कि वह एक पूरी तरह स्वस्थ और खुशमिजाज बच्चा था. न तो उसे किसी प्रकार की बीमारी थी और न ही वह किसी दवा का सेवन करता था. गर्मियों की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने को लेकर वह बेहद उत्साहित था.उसकी अचानक मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है.
संदिग्ध 'साइलेंट हार्ट अटैक' बनी मौत की वजह
डॉक्टरों की प्रारंभिक राय में यह मामला साइलेंट हार्ट अटैक का हो सकता है. इस तरह के अटैक में कोई स्पष्ट लक्षण नहीं दिखते, और यह अक्सर बिना चेतावनी के जानलेवा साबित हो सकता है. हालांकि, अंतिम निष्कर्ष पोस्टमॉर्टम और जांच रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेगा.
परिवार और स्कूल में पसरा शोक
अखिल की असामयिक मृत्यु से न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव और स्कूल में भी शोक की लहर फैल गई है. उसकी मां बेसुध हैं, और शिक्षक व छात्र भी इस घटना से बेहद दुखी हैं. स्कूल प्रशासन ने इसे एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है.