VIDEO: स्कूल में खेलते-खेलते मासूम बच्चे की अचानक मौत, CCTV फुटेज आया सामने, हार्ट अटैक की आशंका

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की स्कूल परिसर में खेलते-खेलते मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्र दौड़ते-दौड़ते अचानक जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. शुरुआती जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है.

मृतक छात्र की पहचान 8 वर्षीय चंद्रकांत के रूप में हुई है. वह थाना दक्षिण इलाके के हिमायूंपुर का रहने वाला था और पड़ोस के हंस वाहिनी स्कूल में पढ़ता था. घटना शनिवार दोपहर की है जब स्कूल में लंच ब्रेक था. चंद्रकांत अन्य बच्चों के साथ बाहर खेल रहा था जब वह अचानक गिर पड़ा. आसपास के बच्चों ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन वह बेसुध था.

तुरंत चंद्रकांत को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. चंद्रकांत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

चंद्रकांत के चाचा प्रमोद कुमार ने कहा कि उन्हें स्कूल से फोन आया था कि उनके भतीजे की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि बच्चे के शरीर पर कोई चोट या खून के निशान नहीं हैं, इसलिए मौत कैसे हुई यह जांच का विषय है.

स्कूल प्रबंधक ने बताया कि चंद्रकांत खेलते-खेलते अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि उसे हार्ट अटैक आया होगा. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें दिख रहा है कि किसी ने बच्चे को धक्का नहीं दिया. यह घटना पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. चंद्रकांत के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.