Rajasthan: कैंटीन में कुर्सी पर चैन से बैठा था छात्र, अचानक गिरा सीलिंग फैन, राजस्थान यूनिवर्सिटी का वीडियो आया सामने; VIDEO
Credit-(X,@NewsDotz)

राजस्थान: राजस्थान की यूनिवर्सिटी से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर कैंटीन में लगा सीलिंग फैन एक छात्र पर गिर गया.यह घटना उस समय हुई जब कई छात्र वहां बैठकर आराम कर रहे थे. गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे छात्र-छात्राएं सामान्य गतिविधियों में व्यस्त थे और तभी छत से एक पंखा तेजी से नीचे गिरता है. पंखे के ठीक पास बैठा छात्र समय रहते पीछे हट गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कमेंट किए है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @NewsDotz नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: क्लास में बैठी थी छात्राएं, अचानक भारी भरकम छत का प्लास्टर टूटकर गिरा, 2 स्टूडेंट हुई घायल, भोपाल का वीडियो आया सामने

छात्र पर गिरा सीलिंग फैन

यूनिवर्सिटी की हालत वीडियो ने की बयां

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राजस्थान के अलग-अलग स्कूलों में बिल्डिंग गिरने के वीडियो सामने आए थे. अब यूनिवर्सिटी में यह घटना शिक्षा ढांचे की जर्जर स्थिति को उजागर कर रही है. इन हालातों ने अभिभावकों, छात्रों और आम जनता को चिंता में डाल दिया है.

एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर पर उठ रहे सवाल

लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर सरकारी संस्थानों में सुरक्षा मानकों का पालन क्यों नहीं हो रहा है? क्या मरम्मत और निगरानी की कोई प्रणाली नहीं है? शिक्षा विभाग से अब जवाबदेही की मांग की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही से कोई जान का नुकसान न हो.