Lucknow Fire Video: सड़क पर दौड़ रही कार में अचानक लगी भीषण आग, 3 लोगों ने कूदकर बचाई खुद की जान, लखनऊ का वीडियो आया सामने
लखनऊ के 1090 चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया. जब एक कार में आग लगी. बताया जा रहा है कि इस कार में तीन लोग सवार थे, जिन्होंने बाहर कूदकर खुद की जान बचाई.
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: लखनऊ के 1090 चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया. जब एक कार में आग लगी. बताया जा रहा है कि इस कार में तीन लोग सवार थे, जिन्होंने बाहर कूदकर खुद की जान बचाई.जानकारी के मुताबिक़ ये कार शाम के समय समतामूलक चौक से 1090 चौक की तरफ जा रही थी. इसी दौरान कार से धुंआ उठने लगा और कार जलने लगी. समय रहते कार से सभी लोग बाहर कूदे नहीं तो इनकी जान भी जा सकती थी. कुछ ही देर में कार से लपटें उठने लगी. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Delhi Car Fire: हाईवे पर आग का गोला बनी कार, बाल-बाल बचा ड्राइवर; देखें खौफनाक VIDEO
सड़क पर लगी कार में आग
कुछ ही देर में जलने लगी कार
बताया जा रहा है कि पहले कार से धुंआ उठने लगा और कुछ ही मिनटों में आग की लपटों से कार जलने लगी. इस दौरान कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी जाम हो चूका था. लेकिन पुलिस मौके पर मौजूद थी और उन्होंने स्थिति को संभाला.
सड़क पर जलती कार देखकर लोग भी घबराएं
सड़क पर जलती कार को देखकर लोग भी घबरा गए. इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. गनीमत है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.