Dehradun Road Accident: देहरादून में भीषण हादसा! स्कूटी सवार युवती को बस ने कुचला, मौके पर हुई मौत, भयावह वीडियो आया सामने; VIDEO
Credit-(Instagram,India Today)

देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड की राजधनी देहरादून में सुबह एक एक्सीडेंट की घटना सामने आई है. जिसमें एक बस चालक ने एक स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी. इस हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई. ये हादसा शहर के शिमला बायपास रोड पर हुई. जहांपर हमेशा ट्रैफिक होता है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त सड़क पर सामान्य ट्रैफिक चल रहा था. तभी एक युवती स्कूटी से जा रही थी और अचानक पीछे से आ रही बस ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवती सीधे बस के पहियों के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इस बीच, बस चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय नागरिकों ने उसे पकड़ लिया और घटनास्थल पर ही रोक लिया. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.

इस भयावह एक्सीडेंट का वीडियो इंस्टाग्राम पर India Today नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Dehradun Road Accident: देहरादून में तेज रफ्तार का कहर! मर्सिडीज कार ने सड़क पर चल रहे लोगों को मारी टक्कर, 4 मजदूरों की मौत (Watch Video)

स्कूटी सवार युवती को बस ने कुचला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by India Today (@indiatoday)

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कोई इसे ट्रैफिक लापरवाही बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि यह सब बहुत अचानक हुआ.

प्रशासन पर उठ रहे सवाल

यह हादसा न सिर्फ एक दुखद घटना है, बल्कि सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण और तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की आवश्यकता की ओर भी इशारा करता है.स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस सड़क पर हादसे अक्सर होते हैं, लेकिन अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है.