VIDEO: मुहर्रम के जुलूस के दौरान 170 फीट ऊंचा ताज़िया गिरा, लोगों में मची अफरा तफरी, लखीमपुर खीरी का वीडियो आया सामने
देश में मुहर्रम का त्यौहार मनाने के साथ ही हादसे की कई घटनाएं भी अलग अलग शहरों से सामने आई है. कल दरभंगा में ताजिया हाई टेंशन तार से टकराया था. जिसके कारण एक की मौत हो गई थी, इसके साथ ही बरेली में भी ताजिया हाई टेंशन तार से टकराया था.अब लखीमपुर में एक हादसा सामने आया है.
लखीमपुर, खीरी: देश में मुहर्रम का त्यौहार मनाने के साथ ही हादसे की कई घटनाएं भी अलग अलग शहरों से सामने आई है. कल दरभंगा में ताजिया हाई टेंशन तार से टकराया था. जिसके कारण एक की मौत हो गई थी, इसके साथ ही बरेली में भी ताजिया हाई टेंशन तार से टकराया था.अब लखीमपुर खीरी में एक हादसा सामने आया है. जहांपर 170 फीट का ताजिया अचानक से असंतुलित होकर गिर पड़ा. गनीमत है की इस घटना में किसी भी जनहानि नहीं हुई है. बताया जा रहा है की ये ताजिया हाई टेंशन तार पर गिरी थी. हालांकि बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी.
जिसके कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Bareilly: मुहर्रम जुलूस के दौरान 25 फीट ताजिया हाई टेंशन तार से टकराया, आग लगने से मची अफरा तफरी, बरेली जिले का वीडियो आया सामने;VIDEO
170 फीट का ताजिया असंतुलित होकर गिर पड़ा
बनवारीपुर के कर्बला मैदान में हुआ हादसा
यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के बनवारीपुर स्थित कर्बला मैदान में शाम करीब 4:30 बजे घटी, जहां मुहर्रम के मौके पर करीब 10,000 से अधिक लोग एकत्रित हुए थे. यह ताजिया बलुडिहा गांव से लाया गया था और रिवायत के अनुसार उसे खड़ा किया जा रहा था, तभी यह अनियंत्रित होकर गिर पड़ा.
ताजिया गिरते ही लोगों में अफरा तफरी मची
जैसे ही ताजिया गिरा, वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. दृश्य बेहद भयावह था. ताजिया का आकार और ऊंचाई इतनी अधिक थी कि उसके गिरते ही मैदान में अफरा-तफरी मच गई.सौभाग्यवश पहले से बिजली काट दी गई थी, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.ताजिये की देखरेख कर रहे अशफाक ने बताया कि यह विशाल ताजिया जैसे ही खड़ा किया जा रहा था, संतुलन बिगड़ गया. इतने भारी ढांचे को संभालना मुश्किल हो गया और वह सीधे हाईटेंशन तारों पर गिर गया.
पुलिस ने संभाले हालात
घटना के समय पुलिस पहले से मैदान में तैनात थी. हादसे के तुरंत बाद पुलिसकर्मियों ने तेजी से मोर्चा संभाला, लोगों को शांत किया और स्थिति को नियंत्रित किया. रिपोर्ट के अनुसार, कुछ ही समय में हालात सामान्य कर दिए गए.