09 Feb, 21:55 (IST)

लखनऊ: प्रियंका गांधी के राजनीति में सक्रीय रूप से आने के बाद से ही सियासी गलियारों में हलचल मच गई है और मानों विवादित बयानों की बयार ही चल पड़ी हो. प्रियंका के खिलाफ बयान देने वालों में एक नया नाम जुड़ गया है बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी का. उन्होंने प्रियंका गांधी के बारे में विवादित बयान देते हुए कहा कि प्रियंका गांधी जब दिल्ली में रहती हैं, तो जींस और टॉप पहनती है. जैसे ही वे क्षेत्र में जनता के बीच जाती हैं तो वह साड़ी और हिंदू रीति-रिवाज के पहनावे में रहती हैं.

09 Feb, 21:55 (IST)

लखनऊ: प्रियंका गांधी के राजनीति में सक्रीय रूप से आने के बाद से ही सियासी गलियारों में हलचल मच गई है और मानों विवादित बयानों की बयार ही चल पड़ी हो. प्रियंका के खिलाफ बयान देने वालों में एक नया नाम जुड़ गया है बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी का. उन्होंने प्रियंका गांधी के बारे में विवादित बयान देते हुए कहा कि प्रियंका गांधी जब दिल्ली में रहती हैं, तो जींस और टॉप पहनती है. जैसे ही वे क्षेत्र में जनता के बीच जाती हैं तो वह साड़ी और हिंदू रीति-रिवाज के पहनावे में रहती हैं.

09 Feb, 19:06 (IST)

नई दिल्ली: ट्विटर (Twitter) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डॉर्सी (CEO Jack Dorsey) समेत शीर्ष अधिकारियों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के मुद्दे पर अगले हफ्ते संसदीय समिति के समक्ष पेश होने से इनकार किया है और 'शार्ट नोटिस' अवधि का हवाला दिया है. सूत्रों ने कहा कि ट्विटर ने समिति के समक्ष पेश नहीं हो पाने को लेकर एक पत्र लिखा है और कहा है कि अल्प अवधि में नोटिस मिलने के कारण यह मुमकिन नहीं है.

09 Feb, 18:13 (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) अमेरिका (America) से इलाज कराने के बाद शनिवार को स्वदेश लौट आये हैं, जेटली ने ट्वीट किया, ‘‘वापस आकर खुश हूं.’’उल्लेखनीय है कि जेटली इलाज कराने के लिये पिछले महीने अमेरिका चले गये थे. इसकी वजह से वह नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार का छठा और अंतिम बजट पेश नहीं कर पाये। इलाज के लिये अमेरिका जाने से पहले मोदी सरकार में वह वित्त मंत्री थे. उनकी अनुपस्थिति में वित्त मंत्रालय का कार्यभार पीयूष गोयल को सौंपा गया. गोयल ने ही इस बार लोकसभा में अंतरिम बजट भी पेश किया.

09 Feb, 15:08 (IST)
bruary-2019-breaking-news-live-in-hindi-135859.html">
09 Feb, 18:13 (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) अमेरिका (America) से इलाज कराने के बाद शनिवार को स्वदेश लौट आये हैं, जेटली ने ट्वीट किया, ‘‘वापस आकर खुश हूं.’’उल्लेखनीय है कि जेटली इलाज कराने के लिये पिछले महीने अमेरिका चले गये थे. इसकी वजह से वह नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार का छठा और अंतिम बजट पेश नहीं कर पाये। इलाज के लिये अमेरिका जाने से पहले मोदी सरकार में वह वित्त मंत्री थे. उनकी अनुपस्थिति में वित्त मंत्रालय का कार्यभार पीयूष गोयल को सौंपा गया. गोयल ने ही इस बार लोकसभा में अंतरिम बजट भी पेश किया.

09 Feb, 15:08 (IST)

प्रवर्तन निदेशालय ने फलाह-ए-इन्सानियत फाउंडेशन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत एक मामला दर्ज किया है. जो पाकिस्तानी आतंकवादी समूह विभिन्न हवाला चैनलों के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग में उनकी कथित संलिप्तता के लिए है.

09 Feb, 13:30 (IST)

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सिलेक्शन अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण कल जयपुर और कोटा में कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा स्थगित की. अजमेर में होने वाली पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है.

09 Feb, 12:43 (IST)

लोकसभ इलेक्शन से पहले सेंटर फॉर एकाउंटेबिलिटी एंड सिस्टमिक चेंज का कानूनी नोटिस सोशल मीडिया कंपनियों जैसे फेसबुक और व्हाट्सएप आदि को भेजा गया.यह नोटिस आम चुनाव में चुनाव कानून को लागू करने की मांग करता है. नोटिस में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर चुनाव विज्ञापनों का और चुनाव आयोग द्वारा सत्यापन क्यों नहीं किया जाना चाहिए. कानूनी नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं करता है, तो मामले को अदालत में ले जाया जाएगा.

09 Feb, 12:43 (IST)

लोकसभ इलेक्शन से पहले सेंटर फॉर एकाउंटेबिलिटी एंड सिस्टमिक चेंज का कानूनी नोटिस सोशल मीडिया कंपनियों जैसे फेसबुक और व्हाट्सएप आदि को भेजा गया.यह नोटिस आम चुनाव में चुनाव कानून को लागू करने की मांग करता है. नोटिस में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर चुनाव विज्ञापनों का और चुनाव आयोग द्वारा सत्यापन क्यों नहीं किया जाना चाहिए. कानूनी नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं करता है, तो मामले को अदालत में ले जाया जाएगा.

09 Feb, 12:07 (IST)

तमिलनाडु: चेन्नई में वीवीपिटीएस के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए मॉक पोल आयोजित किया गया. टीएन के मुख्य चुनाव अधिकारी एस साहू कहते हैं, "यह वीवीपिटीएस (Voter-Verified Paper Audit Trail) के बारे में जागरूकता अभियान था जो लोगों को इसके कामकाज के बारे में जागरूक करने और अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए था. हमने हर मतदान केंद्र पर यह कदम उठाया है."

09 Feb, 11:25 (IST)

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में पीएम मोदी: मैं राज्य और सीएम को बधाई देना चाहूंगा कि यहां के हर घर में अब 'सौभाग्य' योजना के तहत बिजली कनेक्शन है. आज अरुणाचल प्रदेश ने जो हासिल किया है वह जल्द ही पूरे देश को हासिल होगा.

09 Feb, 10:37 (IST)
सीएम योगी ने वाराणसी में कम्प्यूटरीकृत मोबाइल बस क्लास 'एचपी वर्ल्ड ऑन व्हील्स' का किया उद्घाटन nt="264" itemprop="width">
09 Feb, 11:25 (IST)

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में पीएम मोदी: मैं राज्य और सीएम को बधाई देना चाहूंगा कि यहां के हर घर में अब 'सौभाग्य' योजना के तहत बिजली कनेक्शन है. आज अरुणाचल प्रदेश ने जो हासिल किया है वह जल्द ही पूरे देश को हासिल होगा.

09 Feb, 10:37 (IST)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में कम्प्यूटरीकृत मोबाइल बस क्लास 'एचपी वर्ल्ड ऑन व्हील्स' का उद्घाटन किया.

09 Feb, 09:56 (IST)

दिल्ली: पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने रॉबर्ट वाड्रा से की मुलाकात. उनसे मिलने के बाद चले गए.

Load More

उत्तर भारत के लोग कोहरे और ठंड के चलते बेहाल हो रहे हैं. पंजाब, हरियाणा,राजस्थान, उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर सहित नार्थ इंडिया के कई इलाकों में मौसम की मार से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड़ और हिमाचल प्रदेश का हाल और बुरा होता जा रहा है. शिमला की सड़कों पर बर्फ की चादर बिची हुई है. जबकि पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी से हाहाकार मचा हुआ है. कई राज्यों में पारा जीरो से नीचे दर्ज किया गया है.

जम्मू से लेकर कुल्लु-मनाली में हुई बर्फबारी के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. इस 'कोल्ड वार' जारी में पारा माइनस 3 रिकॉर्ड किया गया है. यहां आए पर्यटक खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी के कारण बर्फीली चट्‍टाने खिसने लगी हैं. जिसके कारण यातायात और आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

इस कपकपाती ठंड के कारण उत्तर प्रदेश में स्कूलों और कॉलेज को कुछ दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. दिल्ली में बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है. जिससे कोहरे जा स्तर भी बढ़ गया है. इसकी कारण शनिवार को 20 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

वहीं, राजस्थान में पांच फीसद आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज ने शुक्रवार शाम को दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया था, पर लोगो में आंदोलन का गुस्सा आज भी जारी है. पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा डिवीजन में 7 ट्रेनें डायवर्ट की गईं है. तो दूसरी ओर को 1 ट्रेन को रद्द करना पड़ा.

आपको बता दें कि,कल आंदोलन के चलते अलग-अलग जिलों में सड़कों पर जाम लगा दिया था. साथ ही आरक्षण नहीं मिलने तक रेल और सड़क यातायात थामने की सरकार को चेतावनी दी थी. राज्य सरकार ने भी भारी पुलिस बल तैनात करने के साथ ही गुर्जर बहुल इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी.