Jhansi Shocker: झांसी में रैगिंग से आहत 9वीं क्लास की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पिता का आरोप, 'दो सीनियर छात्राएं करती थी परेशान'

झांसी के नवोदय विद्यालय में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें 9वीं की छात्रा ने सीनियर्स से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Jhansi Shocker: झांसी में रैगिंग से आहत 9वीं क्लास की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पिता का आरोप, 'दो सीनियर छात्राएं करती थी परेशान'
Credit -Pixabay

Jhansi Shocker: झांसी के नवोदय विद्यालय में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें 9वीं की छात्रा ने सीनियर्स से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा ने हॉस्टल की सीढ़ियों पर दुपट्टे के सहारे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बरुआसागर थाना क्षेत्र के नवोदय विद्यालय की है, जहां 14 वर्षीय अनुष्का पटेल ने उत्पीड़न से परेशान होकर यह कदम उठाया.

माता पिता ने आरोप लगाया है की उनकी बेटी को सीनियर छात्राओं ने परेशान किया था. छात्रा का शव मिलने से स्कूल प्रशासन में हडकंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया.ये भी पढ़े:Jhansi Hospital Assault: झांसी के जिला अस्पताल में वार्डबॉय ने बुजुर्ग मरीज को पीटा, सामने आया विचलित कर देने वाला VIDEO

पिता ने आरोप लगाया है की दो सीनियर छात्राएं उनकी बेटी को परेशान कर रही थी. जिसके कारण बेटी ने ऐसा कदम उठाया. पिता के मुताबिक़ खुशबु और प्रियंका नाम की छात्राएं बेटी को परेशान करती थी. जिसके कारण वो मानसिक तनाव में भी थी. इस बारे में उसने उन्हें भी बताया था. शव को हॉस्टल में लटके हुए देखने के बाद शिक्षकों ने उसे मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद छात्रा के परिवार में मातम छा गया है.

पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक अब तक की जांच में यह पता चला है कि अनुष्का और सीनियर छात्राओं खुशबू और प्रियंका के बीच विवाद हुआ था, जिसे अनुष्का ने अपने माता-पिता को भी बताया था. फील्ड यूनिट को मौके पर भेजा गया है और सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं.

 


संबंधित खबरें

VIDEO: Salary नहीं मिलने से परेशान युवक टावर पर चढ़ा, पुलिस और नगर निगम ने समझाकर नीचे उतारा, भोपाल से वीडियो आया सामने

VIDEO: प्राइवेट School के टीचर ने 11वीं के स्टूडेंट की बेरहमी से की पिटाई, पैरों की चमड़ी तक निकली, भोपाल की घटना से गुस्साएं परिजन

Los Angeles Wildfire Updates: अब तक 11 की मौत, आग बुझाने के लिए पानी की कमी पर भड़के गर्वनर, जांच के आदेश

Fact Check: क्या तिहाड़ जेल के बाहर लगे हैं 'केजरीवाल आएंगे' वाले पोस्टर? जानिए फर्जी दावे के पीछे की असली सच्चाई

\