Gujarat Digital Arrest Scam: गुजरात में 90 वर्ष के बुजुर्ग को 15 दिनों तक रखा डिजिटल अरेस्ट, 1 करोड़ रूपए से ज्यादा की ठगी
पिछले कुछ वर्षों से डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं काफी बढ़ गई है. ऐसा ही एक ओर मामला गुजरात से सामने आया है. जहां पर एक 90 वर्ष के बुजुर्ग के साथ धोखाधड़ी की गई है.
Gujarat Digital Arrest Scam: पिछले कुछ वर्षों से डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं काफी बढ़ गई है. ऐसा ही एक ओर मामला गुजरात से सामने आया है. जहां पर एक 90 वर्ष के बुजुर्ग के साथ धोखाधड़ी की गई है. बुजुर्ग ने जो पूरी जिंदगी भर की कमाई की थी, उस 1 करोड़ 15 लाख को डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से ठग लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक़ बुजुर्ग को 15 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा गया था. धोखाधड़ी करने वाले शख्स ने अपने आपको सीबीआई अधिकारी बताया था. बुजुर्ग को बताया गया की उनके नाम से मुंबई से चीन भेजे गए कूरियर में ड्रग्स है. ये भी पढ़े:Digital Arrest Scam: डिजिटल अरेस्ट स्कैम पर सरकार सख्त, लाखों सिम और फर्जी आईडी ब्लॉक
गुजरात क्राइम ब्रांच की मुताबिक़ इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है की चीन की मदद से चलाएं जानेवाले इस रैकेट का भंडाफोड़ किया गया. लेकिन इसका मुख्य सूत्रधार अभी पकड़ा नहीं जा सका. बताया जा रहा है की इस मामले के मुख्य आरोपी पार्थ गोपानी ये कंबोडिया में होने का शक जताया जा रहा है.
डीसीपी भावेश रोझिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शेयर बाजार में निवेश करने वाले एक वरिष्ठ नागरिक को व्हाट्सएप पर एक आरोपी का फोन आया था. उसने खुद को सीबीआई अधिकारी होने का दावा किया.
इसके बाद उसने बुजुर्ग को बताया की मुंबई से चीन भेजे गए कूरियर में 400 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली है. इसके साथ ही ये भी बताया की बैंक अकाउंट की जांच में आप मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल है. इस मामले में आपको और आपके परिवार के लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा, ऐसी धमकी भी सीनियर सिटीजन को दी गई.
डीसीपी रोझिया ने बताया की जांच के बहाने से सीनियर सिटीजन को 15 दिनों तक आरोपियों ने डिजिटल अरेस्ट रखा और बैंक अकाउंट से संबंधित विभिन्न सवाल पूछे गए. इसके बाद आरोपियों ने बुजुर्ग के खाते से 1 करोड़ 15 लाख रूपए ट्रांसफर किए.
इस घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित के परिजनों ने सूरत के साइबर सेल से संपर्क किया और इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही इसके सूत्रधार की तलाश जारी है. गोपानी का स्केच भी पुलिस ने जारी किया है.
पुलिस ने बताया की आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के 46 डेबिट कार्ड, 23 बैंक चेकबुक, एक गाड़ी , विभिन्न कंपनियों के 4 रबर स्टाम्प, 9 मोबाइल फ़ोन और 28 सिमकार्ड जब्त किए गए है. रमेश सुराणा, उमेश जिंजाला, नरेश सुराणा, राजेश देवरा और गौरंग राखोलिया गिरफ्तार हुए लोगों के नाम है.