सीएम कमलनाथ की बैठक में मौजूद सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, हुआ मंजूर
सीएम कमलनाथ की बैठक में मौजूद सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, हुआ मंजूर: 9 मार्च 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
9 मार्च 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
यस बैंक (Yes Bank) के फाउंडर और पूर्व CEO राणा कपूर 11 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगे. ईडी ने राणा कपूर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. वहीं इस मामले में CBI ने भी केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. वहीं आज SBI के प्रस्ताव पर सबकी नजरें होंगी. करीब 31 घंटे की पूछताछ और राणा कपूर के ठिकानों पर 36 घंटे तक की छापेमारी के बाद राणा कपूर को रविवार तड़के गिरफ्तार किया गया. राणा कपूर के परिवार पर जांच एजेंसियां लगातार शिकंजा कसती जा रही हैं. राणा कपूर की गिरफ्तारी के बाद बीती रात ईडी ने उनकी पत्नी और एक बेटी से करीब 2 घंटे तक पूछताछ की. इस पूछताछ के बाद उन्हें घर जाने दिया गया.
राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर को रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक दिया गया था. वे ब्रिटिश एयरवेज से लंदन जाना चाह रही थीं. इससे पहले ईडी ने राणा कपूर और उनके परिवार, जिसमें पत्नी बिंदू कपूर, बेटियां-राखी कपूर टंडन, राधा कपूर और रोशनी कपूर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था. राणा कपूर बिना इजाजत के भारत के बाहर यात्रा नहीं कर सकते हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
रविवार को देश में कोरोना वायरस के 6 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद अब भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 40 हो गई है. सरकार की ओर से हर तरह से वायरस से बचाव के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं नेपाल बॉर्डर पर भी लगातार अलर्ट जारी हैं. भारत सरकार की ओर से नेपाल बॉर्डर पर NDRF की टीम भी तैनात कर दी गई है. इसके अलावा बेंगलुरू में उत्तरी बेंगलुरू क्षेत्र के स्कूलों में KG, LKG और UKG के बच्चों के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं.