सीएम कमलनाथ की बैठक में मौजूद सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, हुआ मंजूर
All cabinet ministers present in the meeting with #MadhyaPradesh CM Kamal Nath have tendered resignation; all resignations accepted. pic.twitter.com/NOmCz5BAHo— ANI (@ANI) March 9, 2020
महाराष्ट्रः पुणे में 2 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए, दुबई से भारत आए थे.
Maharashtra: Two people in Pune, with travel history to Dubai, have tested positive for #CoronavirusOutbreak. Both of them have been admitted to Naidu Hospital in Pune.— ANI (@ANI) March 9, 2020
दिल्ली के लाजपत नगर में मॉडल आई हॉस्पिटल की इमारत गिर गई. जिस हादसे में दो की मौत हुई है.
Delhi: A wall of Model Eye Hospital in Lajpat Nagar collapses, 2 people dead and at least 1 injured. More details awaited. pic.twitter.com/gbI2cAsQNw— ANI (@ANI) March 9, 2020
कोरोना वायरस को देखते हुए कर्नाटक में महिला और बाल कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रदेश के सभी आंगनवाड़ियों की 7 दिन के लिए छुट्टी की घोषणा की गई है.
Karnataka: Woman and Child Welfare Ministry announces 7-days holiday for Anganwadis in the State. #coronavirus— ANI (@ANI) March 9, 2020
होली त्योहार को लेकर पंजाब के अमृतसर में होलिका दहन शुरू हो गया है. आज होलिका दहन के बाद कल मंगलवार को होली त्योहार मनाएंगे.
Punjab: 'Holika Dahan' in Amritsar, a ritual that takes place a day before the #Holi festival pic.twitter.com/XBim51vviC— ANI (@ANI) March 9, 2020
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोकारो में 40 साल के एक व्यक्ति की कथित रूप से भूख से मौत की खबरें आने पर मामले की जांच के आदेश दिए हैं. (इनपुट आईएएनएस)
मध्यप्रदेश में जारी सियासी हलचल के बीच जहां खबर हैं कि कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक विधायक नॉट रिचेबल हो गए हैं. वहीं इस सियासी हलचल के बीच बीजेपी ने कल अपने विधायकों की ऑफिस पर बैठक बुलाई है.
BJP to hold legislative party meeting in Bhopal tomorrow at the party office. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/NcD4THCmU8— ANI (@ANI) March 9, 2020
मध्यप्रदेश में जारी सियासी नाटक कमलनाथ के लिए सिरदर्द बन गया है. इस बीच खबर आ रही है की ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक विधायक नॉट रिचेबल हो गए हैं. ऐसा भी बताया जा रहा है कि सभी कर्नाटक चले गए हैं. बीजेपी भी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है.
इस्लामाबाद: रावलपिंडी से स्कार्दू, गिलगित-बाल्टिस्तान जा रही एक यात्री वैन के नदी में गिर जाने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हुए। पुलिस ने कहा है कि घटना सोमवार को हुई. (इनपुट आईएएनएस)
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने सोमवार को दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ले रहे थे. इस दौरान खबर है कि वहां पर धमाका हुआ है.
#WATCH Afghanistan: Multiple explosions reported during President #AshrafGhani's oath taking ceremony in Kabul. pic.twitter.com/8N7aYrdAuS— ANI (@ANI) March 9, 2020
यस बैंक (Yes Bank) के फाउंडर और पूर्व CEO राणा कपूर 11 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगे. ईडी ने राणा कपूर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. वहीं इस मामले में CBI ने भी केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. वहीं आज SBI के प्रस्ताव पर सबकी नजरें होंगी. करीब 31 घंटे की पूछताछ और राणा कपूर के ठिकानों पर 36 घंटे तक की छापेमारी के बाद राणा कपूर को रविवार तड़के गिरफ्तार किया गया. राणा कपूर के परिवार पर जांच एजेंसियां लगातार शिकंजा कसती जा रही हैं. राणा कपूर की गिरफ्तारी के बाद बीती रात ईडी ने उनकी पत्नी और एक बेटी से करीब 2 घंटे तक पूछताछ की. इस पूछताछ के बाद उन्हें घर जाने दिया गया.
राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर को रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक दिया गया था. वे ब्रिटिश एयरवेज से लंदन जाना चाह रही थीं. इससे पहले ईडी ने राणा कपूर और उनके परिवार, जिसमें पत्नी बिंदू कपूर, बेटियां-राखी कपूर टंडन, राधा कपूर और रोशनी कपूर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था. राणा कपूर बिना इजाजत के भारत के बाहर यात्रा नहीं कर सकते हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
रविवार को देश में कोरोना वायरस के 6 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद अब भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 40 हो गई है. सरकार की ओर से हर तरह से वायरस से बचाव के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं नेपाल बॉर्डर पर भी लगातार अलर्ट जारी हैं. भारत सरकार की ओर से नेपाल बॉर्डर पर NDRF की टीम भी तैनात कर दी गई है. इसके अलावा बेंगलुरू में उत्तरी बेंगलुरू क्षेत्र के स्कूलों में KG, LKG और UKG के बच्चों के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं.