Video: ठाणे जिले के मुलुंड की एक सोसाइटी में मगरमच्छ के दिखने के कारण लोगों में हडकंप मच गया. मगरमच्छ के दिखने के कारण लोग काफी डर गए. इस बारे में जानकारी देते हुए वाइल्डलाइफ वेलफेयर एसोसिएशन के मेंबर ने बताया की इसके बाद वन विभाग की टीम को जानकारी दी गई. मगरमच्छ मुलुंड के निर्मल लाइफस्टाइल हाउसिंग सोसाइटी में देखा गया था.
मेंबर के मुताबिक़ 'रेस्क्यू एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर के मेंबर्स ने और वन विभाग के अधिकारियो ने एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मगरमच्छ को रेस्क्यू कर उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया. ये भी पढ़े :Crocodile Spotted in Mithi River: मुंबई में बारिश के बीच BKC के पास मीठी नदी में तैरते दिखा मगरमच्छ, देखने के बाद लोगों के छूटे पसीने!
मगरमच्छ को किया गया रेस्क्यू
9-footer female #crocodile rescued from a housing society in #Mulund
It was spotted behind these potted plants by security guards on the premises of a housing society located in LBS Marg, Mulund West#Mumbai #Maharashtra pic.twitter.com/QAuJb5NPXV
— The Times Of India (@timesofindia) September 8, 2024
आरएडब्ल्यूडब्ल्यू संस्था के संस्थापक और फ़ॉरेस्ट विभाग के मानद वन्यजीव वार्डन पवन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की सुबह रिहायशी इलाके में मगरमच्छ के घुसने की जानकारी मिलने के बाद उसे रेस्क्यू किया गया और मेडीकल जांच के बाद उसे छोड़ दिया गया.