Video: मुलुंड की सोसाइटी में पहुंचा 9 फीट का मगरमच्छ, नागरिकों में फैली दहशत, आरएडब्ल्यूडब्ल्यू के मेंबर्स और वन अधिकारियों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
Credit -(Twitter -X)

Video: ठाणे जिले के मुलुंड की एक सोसाइटी में मगरमच्छ के दिखने के कारण लोगों में हडकंप मच गया. मगरमच्छ के दिखने के कारण लोग काफी डर गए. इस बारे में जानकारी देते हुए वाइल्डलाइफ वेलफेयर एसोसिएशन के मेंबर ने  बताया की इसके बाद वन विभाग की टीम को जानकारी दी गई. मगरमच्छ मुलुंड के निर्मल लाइफस्टाइल हाउसिंग सोसाइटी में देखा गया था.

मेंबर के मुताबिक़ 'रेस्क्यू एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर के मेंबर्स ने और वन विभाग के अधिकारियो ने एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मगरमच्छ को रेस्क्यू कर उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया. ये भी पढ़े :Crocodile Spotted in Mithi River: मुंबई में बारिश के बीच BKC के पास मीठी नदी में तैरते दिखा मगरमच्छ, देखने के बाद लोगों के छूटे पसीने!

मगरमच्छ को किया गया रेस्क्यू 

आरएडब्ल्यूडब्ल्यू संस्था के संस्थापक और फ़ॉरेस्ट विभाग के मानद वन्यजीव वार्डन पवन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की सुबह रिहायशी इलाके में मगरमच्छ के घुसने की जानकारी मिलने के बाद उसे रेस्क्यू किया गया और मेडीकल जांच के बाद उसे छोड़ दिया गया.