कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों द्वारा मारे गए सरपंच अजय पंडिता की हत्या को लेकर राहुल गांधी ने दुःख जताया हैं.
My condolences to the family and friends of Ajay Pandita, who sacrificed his life for the democratic process in Kashmir. We stand with you in this time of grief.Violence will never win.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 8, 2020
सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा हमला, कहा- कांग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश के सेकेट्रिएट को दलालों का अड्डा बना दिया था.
कांग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश के सेकेट्रिएट को दलालों का अड्डा बना दिया था वहां रोज़ पैसों के लेन-देन की बात होती थी। 15 महीने में पूरे मध्य प्रदेश को कांग्रेस ने तबाह और बर्बाद करने का पाप किया है :मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/AdAIch49IO— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2020
ओडिशा: पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन चरण सेठी का भुवनेश्वर के प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया है. वह 2000 से 2004 तक केंद्रीय जल संसाधन मंत्री थे.
Odisha: Former Union Minister Arjun Charan Sethi passed away at a private hospital in Bhubaneswar, today. He was the Union Minister for Water Resources from 2000 to 2004— ANI (@ANI) June 8, 2020
ओडिशाः कटक में NDRF की तीसरी बटालियन के 49 जवान कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं. ये जवान चक्रवात अम्फान के बाद राहत कार्य चलाने के लिए पश्चिम बंगाल गए थे.
Odisha: 49 NDRF personnel of 3rd Battalion, Mundali (Cuttack) tested positive for COVID-19. 178 NDRF personnel were tested for COVID19 on their return to Cuttack from West Bengal after cyclone restoration work.— ANI (@ANI) June 8, 2020
कोविड-19 के गोवा में आज 30 नए मरीज पाए गए हैं. राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 330 हो गई है. जबकि 263 ऐक्टिव मामले हैं. वहीं । 67 लोग ठीक हुए हैं.
30 new positive cases reported in Goa today, taking the total number of positive cases to 330 including 263 active cases and 67 recovered: Goa Health Department pic.twitter.com/l2MoM3OnNZ— ANI (@ANI) June 8, 2020
कोविड-19 के गोवा में आज 30 नए मरीज पाए गए हैं. राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 330 हो गई है. जबकि 263 ऐक्टिव मामले हैं. वहीं । 67 लोग ठीक हुए हैं.
30 new positive cases reported in Goa today, taking the total number of positive cases to 330 including 263 active cases and 67 recovered: Goa Health Department pic.twitter.com/l2MoM3OnNZ— ANI (@ANI) June 8, 2020
कोरोना के पश्चिम बंगाल में 426 नए मरीज पाए गए है. राज्य में कुल पीड़ितों के संख्या बढ़कर 8613 हो गई है. जिसमें 4743 एक्टिव मामले हैं, वहीं 3465 मरीज ठीक हुए हैं. जबकि इस महामारी से राज्य में अब तक 405 लोगों की जान जा चुकी हैं.
426 more #COVID19 cases reported in West Bengal today. Total number of cases in the state is now at 8613, including 4743 active cases, 3465 discharged, & 405 deaths: State Health Department pic.twitter.com/vIU4yY9pMM— ANI (@ANI) June 8, 2020
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर में सोमवार को पूजा-अर्चना की
वाराणसी: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। pic.twitter.com/4k9OEZKkMo— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2020
कोरोना महामारी को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ा दिया है. पूजा स्थलों (एक समय में), विवाह समारोहों (मेहमानों), और अंतिम संस्कार में अधिकतम 25 लोगों को अनुमति होगी.
West Bengal Government extends lockdown measures in the containment zones up to 30th June. The maximum number of people limited to 25 at places of worship (at a time), wedding ceremonies (guests), & funeral/last rites. pic.twitter.com/hcD3wYfoQG— ANI (@ANI) June 8, 2020
कोविड-19 के उत्तराखंड में रात के 9 बजे तक 31 नए मरीज पाए गए हैं. राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1411 हो गई है. वहीं इस महामारी से अब तक 714 लोग ठीक होने के बाद लोगों को छुट्टी मिली हैं. जबकि 13 लोगों की जान जा चुकी है.
31 more #COVID19 cases reported in Uttarakhand today, as of 9 pm. Total number of cases in the state is now at 1411, including 714 discharged & 13 deaths: State Health Department pic.twitter.com/M8ekAVU6g8— ANI (@ANI) June 8, 2020
कोरोना संकट के चलते बीते 2 महीने से ज्यादा समय से देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. लॉकडाउन के कारण सब कुछ बंद कर दिया गया था. इस दौरान जरूरत की चीज जैसे मेडिकल, राशन की दूकान अन्य महत्वपूर्ण चीजों के आलावा सभी बंद थे. लेकिन अब अनलॉक-1 के तहत सरकार ने सहूलियत देना शुरू कर दिया है. 8 जून यानी की आज से धार्मिक स्थल, मॉल और होटल खुलने जा रहे हैं. लेकिन कंटेनमेंट जोन में फिलहाल पाबंदी जारी रहेगी. वहीं इस बीच कोरोना वायरस देश में तेजी से बढ़ा है. ऐसे में राज्य सरकारे किसी प्रकार का जोखिम उठाना नहीं चाहती हैं. यही कारण है कि सरकार द्वारा जारी किए गाइडलाइन को सख्ती से पालन करे का निर्देश दिया है.
वहीं जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले चार दिनों से मुठभेड़ जारी है. शोपियां जिले में सोमवार को मुठभेड़ शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को पिंजोरा में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली जिसके बाद सोमवार सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान चार आतंकियों को मार गिराया गया है. एनकाउंटर अभी जारी है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 28 हजार के पार हो चुकी है. इसी बीच कल यानि बीते 7 जून को सीएम केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में केवल दिल्लीवासियों का ही इलाज होगा. जिसके बाद दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश जारी किया है. इलाज कराने के लिए कुछ प्रमाण पत्र दिखाने होंगे. इनमें वोटर आईडी, बैंक/किसान/पोस्ट ऑफिस का करेंट पासबुक, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या इनकम टैक्स रिटर्न के कागजात हो सकते हैं.