
उत्तर प्रदेश में डेंगू ( Dengue) कहर बरपा रहा है. प्रयागराज ( Prayagraj) के अस्पतालों में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या में इन दिनों काफी इजाफा हुआ है. यहां के अस्पतालों में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 872 तक पहुंच गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी नानक सरन ने बताया कि शुक्रवार तक डेंगू से पीड़ित कुल 872 मरीजों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सरन ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि कुल 872 मामलों में से 628 मरीज शहरी क्षेत्रों से आते हैं, जबकि बाकी 244 ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं. उन्होंने कहा कि जिले में ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की कोई कमी नहीं है. जिले में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
गाजियाबाद यूपी के सबसे अधिक डेंगू प्रभावित जिलों में से एक रहा है. यहां डेंगू के 1,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. गाजियाबाद के कुछ ग्रामीण मच्छरों के पनपने के लिए अस्वच्छ परिस्थितियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. यूपी के 25 फीसदी डेंगू के मामले गाजियाबाद के मुरादनगर ब्लॉक से सामने आए हैं. इसके अलावा आगरा में भी डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं.
वहीं मेरठ में शुक्रवार को डेंगू के 10 नए मामले सामने आए. यहां अस्पताल में भर्ती 67 मरीजों सहित डेंगू के सक्रिय मामले 246 हैं. अब तक 1272 मरीज ठीक हो चुके हैं. घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है. सीएमओ की तरफ से यह जानकारी दी गई.
राजधानी दिल्ली में भी डेंगू का कहर बरकरार है. देश में डेंगू के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर, केंद्र सरकार ने नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विशेषज्ञों की टीमों को प्रकोप के प्रबंधन के लिए तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए भेजा है.
कैसे फैलता है डेंगू
डेंगू (Dengue Fever) डेंगू वायरस से संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. ये मच्छर तब संक्रमित हो जाता है जब वह किसी डेंगू वायरस से संक्रमित व्यक्ति के खून को चूसता है. डेंगू संक्रमण DEN-1, DEN-2, DEN-3 और DEN-4 वायरस से फैलता है. अलग अलग वायरस के वेरिएंट आपको बार बार वायरस से संक्रमित कर सकते हैं.
ऐसे करें बचाव
घर के आसपास या घर के अंदर पानी नहीं जमने दें. फुल शर्ट और फुल पैंट यानी शरीर को पूरी तरह से कवर करने वाले कपड़े ही पहनें. उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें. मच्छरदानी में सोने का विकल्प अपनाएं. गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों और बुजुर्गों का विशेष रूप से ध्यान रखें.
संक्रमित होने पर क्या करें
डेंगू के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. यह जरूरी है. इसके अलावा पौष्टिक, संतुलित आहार आपको इस बीमारी से लड़ने और तेजी से ठीक होने में मदद करता है. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही खाद्य पदार्थ बाता रहे हैं जो शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या को बढ़ाने में भी मदद करते हैं. संक्रमित व्यक्ति को पपीते के पत्ते का रस, अनार, हल्दी, मेथी के पत्ते और मेथी के बीज, कीवी, ड्रैगन फ्रूट, ब्रोकोली और अन्य मौसमी फल और सब्जियां दें.