08 Oct, 23:48 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। वह 14 अक्टूबर को बल्लभगढ़ और फरीदाबाद में तथा दो अन्य रैलियों को थानेसर व हिसार में संबोधित करेंगे. यह घोषणा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हरियाणा चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर ने की। उन्होंने कहा, "भाजपा 75 से ज्यादा सीटें जीतेगी और राज्य में दूसरी बार सरकार बनाएगी."(IANS इनपुट)

08 Oct, 23:18 (IST)

दशहरा के मौके पर यहां के रामलीला मैदान में पहली बार प्लास्टिक कचरों से बने रावण के पुतले को एक भट्ठी में जलाया गया. सांकेतिक रूप से दर्शाया गया कि प्लास्टिक की राख का उपयोग सीमेंट बनाने में किया जा सकता है. 35 फुट ऊंचे रावण के पुतले को अन्य पुतलों के बीच खड़ा किया गया, जिस तरह दशहरा त्योहार के मौके पर पारंपरिक रूप से रावण, मेघनाद, कुंभकर्ण के पुतलों को खड़ा किया जाता है.(IANS इनपुट)

Load More
img

देशभर में आज दशहरा (Dussehra) का त्योहार मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने नवरात्रि के समापन और दशहरा (विजयादशमी) की पूर्व संध्या पर सोमवार को देशवासियों को हिंदू त्योहार की बधाई दी. राष्ट्रपति कोविंद ने अपने संदेश में कहा, 'विजयादशमी (Vijayadashami) के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं और उनकी सफलता, समृद्धि एवं प्रसन्नता की मंगल कामना करता हूं.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'विजयादशमी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.'

पीएम मोदी मंगलवार शाम श्री लीला सोसायटी के दशहरा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 स्थित डीडीए ग्राउंड में शाम 5.30 बजे होगी. उधर, आज एयरफोर्स डे (8 अक्टूबर) भी मनाया जा रहा है. इस अवसर पर गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर विभिन्न विमान अपने करतब दिखाएंगे. भारतीय वायुसेना की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 को की गई थी.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

देश को आज पहला राफेल विमान मिलने जा रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पेरिस पहुंच चुके हैं. अधिकारियों के मुताबिक, जेट प्राप्त करने के बाद राजनाथ सिंह दशहरे के मौके पर शस्त्र पूजा करेंगे और फिर विमान में उड़ान भरेंगे.