08 Mar, 23:45 (IST)

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को कहा कि वर्ष 2022 तक देश में कुल 75 लाख महिला स्व-सहायता समूह (एसएचजी) बनाए जाएंगे. (इनपुट आईएएनएस)

08 Mar, 23:17 (IST)

भारतीय वायुसेना की प्रथम महिला फाइटर बीना देवी को नारी शक्ति पुरस्कार मिलने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बधाई दी है.

08 Mar, 22:29 (IST)

तेलंगाना में 40 वर्षीय सीआरपीएफ जवान बब्बन विठल राव मनवर ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली.

08 Mar, 21:42 (IST)

हरियाणा के चरखी दादरी जिले में एक गांव में रविवार को मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान सुनील के रूप में हुई है और वह घटना के बाद से फरार है. घटना शनिवार रात भांडवा गांव में घटी थी. (इनपुट आईएएनएस)

08 Mar, 20:42 (IST)

कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल हंस राज भारद्वाज का निधन हो गया है.

08 Mar, 19:12 (IST)

Yes Bank के पूर्व सीईओ राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर मुंबई से लंदन जा रही थी. जिन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है. उनके परिवार खिलाफ देश नहीं छोड़ने को लेकर लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है.

08 Mar, 18:37 (IST)

जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के चलते 9 लोग डेरा की गली में फंस गए थे. जिन्हें सेना के मदद से रेस्क्यू किया गया

08 Mar, 16:40 (IST)

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसार पर केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के एलान के बाद आज ताजमहल सहित सभी एएसआई संरक्षित टिकट स्मारकों में भारतीय और विदेशी महिला की एंट्री मुफ्त करवाई गई

08 Mar, 15:58 (IST)

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को हुई गोलीबारी की एक घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया (इनपुट आईएएनएस)

08 Mar, 15:08 (IST)

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया के बातचीत में कहा कि दिल्ली कोरोनावायरस के तीन मामले पाए गए हैं. वहीं 1 संदिग्ध के तौर पर पाया गया है.

Load More

दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को मनाया जा रहा है. 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने के पीछे विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय महिलाओं के प्रति सम्मान प्रकट करने का दिन है. संयुक्त राष्ट्र इस दिवस को जोर-शोर से मनाता है. इस दिन बैंगनी रंग का रिबन पहनकर महिलाओं के प्रति सम्मान जाहिर करने की भी परंपरा है. न्यूयॉर्क विश्व का पहला ऐसा देश है जहां इस दिवस को सबसे पहली बार आयोजित किया गया था. भारत में भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को जोर शोर से मनाया जाता है. कई दिग्गज नेताओं के साथ-साथ कई अन्य हस्तियों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

प्रवर्तन निदेशालय ने यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले राणा कपूर को प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ के लिए अपने दफ्तर ले गया था. इससे पहले ED ने मुंबई स्थित राणा कपूर के घर पर छापा मारा था. इस दौरान यस बैंक से जुड़े दस्तावेज खंगाले गए. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने शुरुआती जांच में ये पता लगाया है कि यस बैंक ने DHFL को करीब 3 हजार करोड़ का बैड लोन दिया था. आरोप है कि कर्ज के बदले में कपूर की पत्नी के खातों में कथित तौर पर रिश्वत की रकम भेजी गई थी. राणा कपूर और DHFL के बीच संबंध का पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है. एजेंसी अन्य कथित अनियमितताओं की भी जांच कर रही है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की आधिकारिक संख्या 34 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, तीन नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से दो लद्दाख के हैं जिन्होंने हाल ही में ईरान की यात्रा की थी. वहीं एक मामला तमिलनाडु का है, इन्होंने हाल ही में ओमान की यात्रा की थी. दो अन्य संदिग्ध मामले अमृतसर से आए हैं. देश में करीब 29 हजार लोगों को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है.