केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को कहा कि वर्ष 2022 तक देश में कुल 75 लाख महिला स्व-सहायता समूह (एसएचजी) बनाए जाएंगे. (इनपुट आईएएनएस)
भारतीय वायुसेना की प्रथम महिला फाइटर बीना देवी को नारी शक्ति पुरस्कार मिलने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बधाई दी है.
Bihar CM congratulates Bina Devi, Flight Lieutenant Bhawana Kanth on being awarded 'Nari Shakti Puraskar'
Read @ANI Story | https://t.co/U4CfBR8QnS pic.twitter.com/iL0C7OqJnE— ANI Digital (@ani_digital) March 8, 2020
तेलंगाना में 40 वर्षीय सीआरपीएफ जवान बब्बन विठल राव मनवर ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली.
Telangana: A 40-year-old CRPF Constable Baban Vithal Rao Manwar (deployed for sentry duty at CRPF Public School) committed suicide today by shooting himself with his service rifle in Jawahar Nagar, Hyderabad. Case has been registered. pic.twitter.com/bELdfUOHPf— ANI (@ANI) March 8, 2020
हरियाणा के चरखी दादरी जिले में एक गांव में रविवार को मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान सुनील के रूप में हुई है और वह घटना के बाद से फरार है. घटना शनिवार रात भांडवा गांव में घटी थी. (इनपुट आईएएनएस)
कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल हंस राज भारद्वाज का निधन हो गया है.
Hans Raj Bhardwaj, former Governor of Karnataka and former Union Law Minister, passed away today. pic.twitter.com/SW3srPxetO— ANI (@ANI) March 8, 2020
Yes Bank के पूर्व सीईओ राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर मुंबई से लंदन जा रही थी. जिन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है. उनके परिवार खिलाफ देश नहीं छोड़ने को लेकर लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है.
#YesBank founder Rana Kapoor's daughter Roshni Kapoor stopped from leaving the country at Mumbai Airport. She was going to London by British Airways. pic.twitter.com/kLu6DYAn2j— ANI (@ANI) March 8, 2020
जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के चलते 9 लोग डेरा की गली में फंस गए थे. जिन्हें सेना के मदद से रेस्क्यू किया गया
Jammu and Kashmir: Indian Army troops rescued 9 passengers after they were stranded near 'Dera Ki Gali' between Thanamandi and Bafliaz, following heavy snowfall in the area. pic.twitter.com/buUF6MJuEL— ANI (@ANI) March 8, 2020
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसार पर केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के एलान के बाद आज ताजमहल सहित सभी एएसआई संरक्षित टिकट स्मारकों में भारतीय और विदेशी महिला की एंट्री मुफ्त करवाई गई
आगरा: केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के एलान के बाद आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ताजमहल सहित सभी ASI(भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) संरक्षित टिकट स्मारकों में भारतीय और विदेशी महिला की एंट्री मुफ्त की गई है। pic.twitter.com/fbRsvFSs7O— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2020
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को हुई गोलीबारी की एक घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया (इनपुट आईएएनएस)
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया के बातचीत में कहा कि दिल्ली कोरोनावायरस के तीन मामले पाए गए हैं. वहीं 1 संदिग्ध के तौर पर पाया गया है.
Delhi CM: Delhi has 3 positive cases and 1 suspected case of corona virus. The 1st patient came in contact with 105 people, the 2nd patient came in contact with 168 people and 3rd patient came in contact with 64 people. All these people have been quarantined, their samples taken. pic.twitter.com/x7nhmzKSJq— ANI (@ANI) March 8, 2020
दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को मनाया जा रहा है. 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने के पीछे विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय महिलाओं के प्रति सम्मान प्रकट करने का दिन है. संयुक्त राष्ट्र इस दिवस को जोर-शोर से मनाता है. इस दिन बैंगनी रंग का रिबन पहनकर महिलाओं के प्रति सम्मान जाहिर करने की भी परंपरा है. न्यूयॉर्क विश्व का पहला ऐसा देश है जहां इस दिवस को सबसे पहली बार आयोजित किया गया था. भारत में भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को जोर शोर से मनाया जाता है. कई दिग्गज नेताओं के साथ-साथ कई अन्य हस्तियों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
प्रवर्तन निदेशालय ने यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले राणा कपूर को प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ के लिए अपने दफ्तर ले गया था. इससे पहले ED ने मुंबई स्थित राणा कपूर के घर पर छापा मारा था. इस दौरान यस बैंक से जुड़े दस्तावेज खंगाले गए. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने शुरुआती जांच में ये पता लगाया है कि यस बैंक ने DHFL को करीब 3 हजार करोड़ का बैड लोन दिया था. आरोप है कि कर्ज के बदले में कपूर की पत्नी के खातों में कथित तौर पर रिश्वत की रकम भेजी गई थी. राणा कपूर और DHFL के बीच संबंध का पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है. एजेंसी अन्य कथित अनियमितताओं की भी जांच कर रही है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की आधिकारिक संख्या 34 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, तीन नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से दो लद्दाख के हैं जिन्होंने हाल ही में ईरान की यात्रा की थी. वहीं एक मामला तमिलनाडु का है, इन्होंने हाल ही में ओमान की यात्रा की थी. दो अन्य संदिग्ध मामले अमृतसर से आए हैं. देश में करीब 29 हजार लोगों को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है.