भारतीय सेना आज 75वाँ इनफैन्ट्री दिवस मना रही है. कश्मीर घाटी में 27 अक्तूबर, 1947 को भारतीय क्षेत्र में हुए पहले हमले को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था. स्वतंत्र भारत में यह पहली घटना थी.
इसी दिन के स्मरण में यह दिवस मनाया जाता है. सिख रेजीमेंट के पहले बटालियन के सैनिकों ने इस जीत को अंजाम दिया था. यह भी पढ़ें : Mumbai Drug Case: नवाब मलिक को एनसीबी के खिलाफ बोलने से रोकने के लिए बंबई उच्च न्यायालय में याचिका
इनफैन्ट्री के महानिदेशक लेफ्टीनेंट जनरल ए.के. सामंतारा ने आकाशवाणी को दिए अपने संदेश में कठिन स्थितियों में इनफैन्ट्री के सैनिकों को अपनी कर्तव्य परायणता के प्रति निःस्वार्थ समर्पण के लिए बधाई दी है. उन्होंने शत्रुतापूर्ण गतिविधियों को नाकाम करने में इन सैनिकों के अमूल्य योगदान को स्वीकार किया.