नई दिल्ली. भारत के स्वतंत्रता दिवस के एक दिन बाद दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) भी तिरंगे में रंगी नज़र आई. बताना चाहते है कि यूएई (UAE) ने भारत के साथ अपनी दोस्ती दिखाने के लिए ऐसा किया. शुक्रवार रात 8.44 बजे बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) भारतीय तिरंगे के रंग से रोशन हुआ. भारत और यूएई (UAE) के संबंधों में हाल के समय में और मजबूती आई है. पाकिस्तान (Pakistan) ने जब जम्मू-कश्मीर पर भारत द्वारा लिए गए फैसले के खिलाफ वैश्विक समुदाय को भड़काने की कोशिश में लगा है, उस वक्त भी यूएई (UAE) भारत के साथ खड़ा दिखा.
वही यूएई ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से विशेष दर्जा हटाने के फैसले को भारत का आंतरिक मामला बताते हुए अपनी दोस्ती निभाई थी. यह भी पढ़े-गांधी जी को श्रद्धांजलि देने के लिए तिरंगे में रंगा गया दुबई का बुर्ज खलीफा
India 🇮🇳 UAE 🇦🇪 Friendship: Iconic Burj Khalifa draped in tri colour to mark India’s 73rd Independence Day pic.twitter.com/v8KvDYGMz7
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 16, 2019
बता दें कि दुबई की इस इमारत की ऊंचाई 823 मीटर है और इसका नाम अबु धाबी के शासक और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति ख़लीफ़ा बिन ज़ाएद अल नह्यान के सम्मान में रखा गया है. दुबई संयुक्त अरब अमीरात के सात भौगोलिक भूक्षेत्रों में से एक है.
गौरतलब है कि इससे पहले 3 अक्टूबर 2018 को दुबई में बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) इमारत पर तिरंगा और महात्मा गांधी को दिखाया गया था. 26 जनवरी 2017 को 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भी बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) पर तिरंगे को लगाया गया था.