लोहरदगा में पुलिस पिकेट में जब्त कर रखी गई गाड़ियां आग लगने से जलकर राख हो गईं. लोहरदगा के शंख नदी पुलिस पिकेट में मंगलवार को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते तेज लपटेंउठने लगीं. फायर ब्रिगेड को बुलाया गया मगर जब तक आग पर काबू पाया जाता, लेकिन तब तक करीब 70 वाहन, जिसमें कई मोटरसाइकिल, चार कार, एक ट्रैक्टर और तीन ट्रक जलकर राख हो गए.सभी गाड़ियां जल गई हैं. करीब 50 लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.आग पर नियंत्रण पाने को लेकर दो घंटे तक प्रयास किया गया. इस आग को अगर समय पर काबू नहीं किया गया होता तो दुसरे वाहन भी इसकी चपेट में आ सकते थे. ये भी पढ़े :A Massive Fire In Lucknow: लखनऊ की रोहित हाइट्स बिल्डिंग के पास की झुग्गियों में लगी भीषण आग, काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड और अधिकारी मौके पर मौजूद-Video
देखें वीडियो :
#WATCH | Jharkhand: A fire broke out in the seized vehicles at Shankha Police picket in the Sadar police station area in Lohardaga, earlier today. More details awaited. pic.twitter.com/OhLdVXBStC
— ANI (@ANI) June 11, 2024












QuickLY