Fire In Jharkhand Police Picket: झारखंड के लोहरदगा पुलिस पिकेट के 70 वाहनों में लगी आग, गाड़ियां जलकर हुई खाक-Video
Credit -ANI

लोहरदगा में पुलिस पिकेट में जब्त कर रखी गई गाड़ियां आग लगने से जलकर राख हो गईं. लोहरदगा के शंख नदी पुलिस पिकेट में मंगलवार को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते तेज लपटेंउठने लगीं. फायर ब्रिगेड को बुलाया गया मगर जब तक आग पर काबू पाया जाता, लेकिन तब तक करीब 70 वाहन, जिसमें कई मोटरसाइकिल, चार कार, एक ट्रैक्टर और तीन ट्रक जलकर राख हो गए.सभी गाड़ियां जल गई हैं. करीब 50 लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.आग पर नियंत्रण पाने को लेकर दो घंटे तक प्रयास किया गया. इस आग को अगर समय पर काबू नहीं किया गया होता तो दुसरे वाहन भी इसकी चपेट में आ सकते थे. ये भी पढ़े :A Massive Fire In Lucknow: लखनऊ की रोहित हाइट्स बिल्डिंग के पास की झुग्गियों में लगी भीषण आग, काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड और अधिकारी मौके पर मौजूद-Video

देखें वीडियो :