पीजीआईएमईआर द्वारा भेजे गए 70 प्रतिशत नमूनों में कोविड-19 का ब्रिटिश स्वरूप पाया गया
कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

चंडीगढ़, 16 अप्रैल् : पीजीआईएमईआर (PGIMER) ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (National Center for Disease Control) को भेजे गए 60 नमूनों में से 70 प्रतिशत में कोविड-19 का ब्रिटिश स्वरूप पाया गया. स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (पीजीआईएमईआर) के निदेशक जगत राम ने यहां एक बयान में कहा, "कोविड-19 के सत्तर प्रतिशत नमूनों में ब्रिटिश स्वरूप पाए गए और 20 प्रतिशत नमूनों में 681 एच प्रकार के वायरस पाए गए."

उन्होंने कहा कि अधिकांश नमूने चंडीगढ़ के थे. उन्होंने कहा कि पीजीआईएमईआर के विषाणु विज्ञान विभाग ने मार्च में नई दिल्ली के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) को कोविड-19 के 60 संक्रमित पाए गए नमूने भेजे थे. यह भी पढ़ें : COVID-19: बिहार में कोरोना के 1 दिन में रिकार्ड 6,133 मरीज मिले, और 24 मौतें

निदेशक ने भीड़-भाड़ वाले स्थानों और गैर-आवश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी. उन्होंने प्राथमिकता वाले समूहों के टीकाकरण की आवश्यकता पर भी बल दिया.