Madhya Pradesh: खेलते हुए 160 फीट बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम,17 घंटो से चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन -Video
मध्यप्रदेश के रीवा जिले के मनिका गांव में पिछली शाम एक 6 साल का बच्चा खेलते -खेलते 160 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. इस हादसे के बाद कल से करीब 17 घंटो से बच्चे को रेस्क्यू करने का अभियान चलाया जा रहा है.
मध्यप्रदेश के रीवा जिले के मनिका गांव में पिछली शाम एक 6 साल का बच्चा खेलते -खेलते 160 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. इस हादसे के बाद कल से करीब 17 घंटो से बच्चे को रेस्क्यू करने का अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार शाम से 8 से 10 जेसीबी खुदाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक़ अभी तक बच्चे को बाहर नहीं निकाला जा सका है. कल रात को बारिश होने की वजह से राहत कार्य में भी काफी परेशनिया आई. बच्चा करीब 60 फीट गहराई में फंसा हुआ है.
अधिकारियों के मुताबिक़ एक पाइप की मदद से बोरवेल के अंदर ऑक्सीजन भेजी गई है. बच्चे की स्थिति पर नजर रखने के लिए एक सीसीटीवी कैमरा भी बोरवेल के अंदर भेजा गया. फिलहाल कैमरा बच्चे के नजदीक तक नहीं पहुंच सका है. बच्चे को बचाने के लिए बोरवेल के नजदीक से ही एक गड्डा खोदा जा रहा है. एनडीआरएफ की एक टीम को वाराणसी से बुलाया गया है. यह भी पढ़े :QR Code Saved Child’s Life: तकनीक का कमाल! QR कोड से मिला गुमशुदा बच्चा, मुंबई पुलिस की सूझबूझ से बची जान
देखें वीडियो :
बच्चे का नाम मयूर है और उसके पिता विजय आदिवासी के साथ वो शाम को खेत में दुसरे बच्चों के साथ खेल रहा था. इस दौरान वह बोरवेल के पास पहुंचा और उसमे गिर गया. कल से प्रशासन की पूरी टीम बच्चे को बचाने के प्रयास में जुटी है.